फोटो गैलरी

Hindi News कश्मीर में घुसे 31 आतंकी

कश्मीर में घुसे 31 आतंकी

भारतीय सेना द्वारा गिरफ्तार एक पाकिस्तानी आतंकवादी ने कहा है कि कश्मीर में जेहाद की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि भारत में कश्मीरियों की हालत बहुत अच्छी है। कश्मीर भेजने से पहले पाकिस्तान में उससे कहा...

 कश्मीर में घुसे 31 आतंकी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय सेना द्वारा गिरफ्तार एक पाकिस्तानी आतंकवादी ने कहा है कि कश्मीर में जेहाद की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि भारत में कश्मीरियों की हालत बहुत अच्छी है। कश्मीर भेजने से पहले पाकिस्तान में उससे कहा गया था कि भारत में कश्मीरी मुसलमानों की स्थिति अच्छी नहीं है इसलिए उनकी भलाई के लिए वहां जेहाद की जरूरत है। सैयद मोइनुल्लाह शाह नाम के इस आतंकी को सेना ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के गुरेज से हथियारों की भारी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर सेना ने 10 एके 47 राइफल, 32 किलो विस्फोटक और काफी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं। मोइनुल्लाह हिजबुल मुजाहिद्दीन का सदस्य है।ड्ढr ड्ढr उसने बताया कि उसके साथ कश्मीर में जेहाद के लिए 31 और आतंकी नियंत्रण रखा पार कर कश्मीर में घुस चुके हैं। उसने कहा कि भारत में कश्मीरियों की अच्छी हालत देख वह जेहाद के बदले वापस पाकिस्तान जाने की सोच रहा था।ड्ढr मोइनुल्लाह ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान में इस पार से गए कुछ कश्मीरियों ने उन्हें बताया था कि भारत में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। लेकिन यहां आने के बाद उसने देखा कि यहां तो किसी को यातना नहीं दी जाती। सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त हैं। तालिबान के बार में पूछे जाने पर उसने बताया कि कश्मीर में तालिबानियों की कोई गतिविधि संचालित नहीं होती। वे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कुछ इलाकों तक ही सीमित हैं।ड्ढr ड्ढr आर्मी के 15 कोर के ब्रिगेडियर गुरमीत सिंह द्वारा दिए सरकारी बयान के अनुसार आतंकी ने अपनी ट्रेनिंग, हमलों की प्लानिंग, घुसपैठ और कई सारी जानकारी सेना को दी है। मुठभेड़ के बाद जिस वक्त आतंकी की गिरफ्तारी हुई वह पाकिस्तान लौटन की फिराक में था। पाकिस्तान के जिस इलाके का यह आतंकी रहनेवाला है वह तालिबान का गढ़ माना जाता है। दूसरी तरफ सेना न कहा है कि सौ से 120 घुसपैठियों का एक जत्था उत्तरी कश्मीर में गुरेज सेक्टर से होता हुआ जम्मू-कश्मीर राज्य में घुस आया है जिसमें 31 आतंकवादी शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें