फोटो गैलरी

Hindi News राजधानी से दलित छात्रा का अपहरण

राजधानी से दलित छात्रा का अपहरण

राजधानी के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के खाजपुरा शिवमंदिर गली निवासी व दलित समुदाय की नाबालिग छात्रा उमिर्ला कुमारी (15) का कुछ अज्ञात युवकों ने अपहरण कर लिया। उसका पिता लक्ष्मण चौधरी टेम्पो चलाकर अपने...

 राजधानी से दलित छात्रा का अपहरण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के खाजपुरा शिवमंदिर गली निवासी व दलित समुदाय की नाबालिग छात्रा उमिर्ला कुमारी (15) का कुछ अज्ञात युवकों ने अपहरण कर लिया। उसका पिता लक्ष्मण चौधरी टेम्पो चलाकर अपने परिवार का जीवन-यापन करता है। गौरतलब तो यह है कि जब लक्ष्मण अपनी पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गया तो मुंशी ने उसके आवेदन को फाड़ दिया तथा सादे कागज पर उर्मिला की गुमशुदगी की तहरीर लिखकर उसपर जबरन उसके पिता से हस्ताक्षर करवा लिये। पीड़ित लक्ष्मण ने अपनी व्यथा और थाने की कारस्तानी की लिखित शिकायत मंगलवार को जोनल आईजी सुनील कुमार से मिलकर की। उन्होंने सचिवालय के वरीय पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर मंडल को चौबीस घंटे के अंदर मामले की छानबीन कर रिपोर्ट देने को कहा है।ड्ढr ड्ढr इस संदर्भ में पूछे जाने पर आईाी ने कहा कि ‘ऐसे मामलों में अधिकतर प्रेम प्रसंग का भी मामला निकलता है पर उर्मिला मामले की वास्तविकता क्या है यह छानबीन के बाद ही सामने आएगा।’ उन्होंने कहा कि चाहे जो भी मामला हो उर्मिला को हर हाल में बरामद करने का पुलिस प्रयास करगी। अपृहत के पिता के अनुसार उनकी बेटी को मोनिका नामक उसकी एक सहेली बीते शनिवार को बुलाकर ले गई थी। उसके बाद से ही वह गायब है। उनलोगों ने मोनिका से जब पूछताछ की और उसपर दबाव डाला तो उसने तीन मोबाइल नंबर दिए और कहा कि इस नंबर पर बात कर लीजिए। लक्ष्मण ने बताया कि इनमें दो नंबर बंद मिला पर एक नंबर पर जब बात की तो उधर से किसी युवक ने धमकी भर स्वर में कहा कि ‘हां हमलोगों ने तुम्हारी बेटी को उठाया है क्या बिगाड़ लोगे।’ लक्ष्मण ने आरोप लगाया है कि हवाई अड्डा पुलिस सब कुछ जानते हुए हाथ पर हाथ धर बैठी है तथा मामले को दूसरा रंग देना चाहती है।’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें