फोटो गैलरी

Hindi News कनाडा चुनाव में 8 भारतीय भी निर्वाचित

कनाडा चुनाव में 8 भारतीय भी निर्वाचित

नाडा के आम चुनाव में सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी ने सत्ता में पुनर्वापसी तो कर ली है, लेकिन वह बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर रह गई। इस चुनाव में भारतीय मूल के आठ कनाडाई नागरिकों को भी जीत हासिल हुई...

 कनाडा चुनाव में 8 भारतीय भी निर्वाचित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नाडा के आम चुनाव में सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी ने सत्ता में पुनर्वापसी तो कर ली है, लेकिन वह बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर रह गई। इस चुनाव में भारतीय मूल के आठ कनाडाई नागरिकों को भी जीत हासिल हुई है। कंजरवेटिव पार्टी को हाऊस ऑफ कॉमन्स की कुल 308 सीटों में से 144 सीटें मिलीं जो बहुमत के लिए जरूरी 155 की संख्या से 11 कम है। विपक्षी लिबरल पार्टी को 75 सीटें और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) को 38 सीटें मिली हैं। इस चुनाव में भारतीय मूल के सात कनाडाई नागरिक पुनर्निर्वाचित हुए हैं। टोरंटो की ब्रैंप्टन-स्प्रिंगडेल सीट से रूबी ढल्ला और ब्रामालिया-गोर-मल्टन से गुरबख्श मलही लिबरल पार्टी की ओर से चुने गए हैं। लिबरल पार्टी की ओर से नवदीप बेंस मिस्सीस्सागुआ-ब्रैंपटन दक्षिण सीट से तीसरी बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे। ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में वोनाकुवर दक्षिण सीट से कनाडा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री उज्जवल दोसांझे चुनाव जीत गए हैं। इसी प्रांत के न्यूटन-डेल्टा सीट पर लिबरल पार्टी की ओर से वर्तमान सांसद सुख धालीवाल आगे चल रहे थे। वहीं कंजरवेटिव पार्टी की ओर से नीना ग्रेवाल फ्लेटवुड से चुनाव जीत गई हैं। वर्तमान सरकार में उच्च स्तरीय रुतबा रखने वाले दीपक ओबराय भी ईस्ट काल्गेरी सीट से पांचवी बार चुने गए हैं। वहीं टिम उप्पल एडमांटन-शेरवुड पार्क सीट से पहली बार हाऊस ऑफ कॉमन्स में पहुंचे हैं। उधर कनाडा के प्रधानमंत्री स्टेफन हार्पर के समर्थक और उद्यमी हेमंत शाह ने कहा कि इस बार वह उच्च पद के के दावेदार हैं और प्रधानमंत्री से इस पर बात भी करेंगे। उन्होंने कहा कि हार्पर की वापसी भारत के लिए भी ठीक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें