फोटो गैलरी

Hindi News लोस चुनाव में 15 लाख वोटर बढ़ेंगे!

लोस चुनाव में 15 लाख वोटर बढ़ेंगे!

आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में करीब 15 लाख वोटर बढ़ेंगे! फिलहाल राज्य में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 45 लाख है। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर 1 जनवरी 200ी तिथि से फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन किया...

 लोस चुनाव में 15 लाख वोटर बढ़ेंगे!
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में करीब 15 लाख वोटर बढ़ेंगे! फिलहाल राज्य में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 45 लाख है। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर 1 जनवरी 200ी तिथि से फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। अभी तक जो फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की गयी है वह 1 जनवरी 2008 की तिथि के मुताबिक ही है। चुनाव आयोग ने अगले साल लोकसभा चुनाव को देखते हुए 10 जनवरी 200तक फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। इसको देखते हुए राज्य निर्वाचन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने ग्रामीण क्षेत्रों में एक हाार मतदाताओं और शहरी क्षेत्र में बारह सौ मतदाताओं पर ही मतदान केंद्र बनाने का निर्देश दिया है। इससे मतदान केंद्रों की संख्या 65 से 70 हाार हो जाने की संभावना है। अभी 56862 बूथ हैं। निर्वाचन विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 1 जनवरी 200ो जिनकी उम्र 18 वर्ष होगी उनका नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। इस लिहाज से लोकसभा चुनाव में नए वोटर भी वोट डाल सकेंगे। फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 10 नवंबर 2008 को संभावित है और फाइनल प्रकाशन 10 जनवरी 200ो होना है। अभी तक का जो कार्यक्रम है उस हिसाब से प्रारूप पर 10 नवंबर से 24 नवंबर तक आपत्ति और दावे प्राप्त किए जाएंगे। 24 नवंबर को ही उनका निपटारा कर दिया जाएगा। अगला लोकसभा चुनाव फोटोयुक्त मतदाता सूची के आधार पर ही होना है। वोटर लिस्ट में अब हर मतदाता की फोटो भी होगी। जिन मतदाताओं की फोटो उपलब्ध नहीं हैं उनके नाम के सामने लिस्ट में फोटो का स्थान छोड़ दिया जाएगा और उनकी फोटो लेकर चिपकाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीएम), एसडीओ, बीडीओ या फिर बूथ स्तर के पदाधिकारी(बीएलओ) के पास फोटो जमा कराए जा सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार यह प्रक्रिया अब भी चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें