फोटो गैलरी

Hindi News तीन हेडमास्टर समेत छह कर्मियों का वेतन बंदच

तीन हेडमास्टर समेत छह कर्मियों का वेतन बंदच

डीइओ ने शनिवार को पांच हाइस्कूलों का निरीक्षण किया। गड़बड़ी एवं अनुपस्थित रहने के कारण तीन हेडमास्टर समेत छह कर्मियों का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।ड्ढr प्रोजेक्ट स्कूल बरगांवा में...

 तीन हेडमास्टर समेत छह कर्मियों का वेतन बंदच
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

डीइओ ने शनिवार को पांच हाइस्कूलों का निरीक्षण किया। गड़बड़ी एवं अनुपस्थित रहने के कारण तीन हेडमास्टर समेत छह कर्मियों का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।ड्ढr प्रोजेक्ट स्कूल बरगांवा में व्यापक गड़बड़ी के कारण हेडमास्टर संतु यादव का वेतन बंद कर दिया गया है। इसके अलावा अनुपस्थित चार शिक्षाकर्मियों को शो कॉज जारी किया गया है। मॉडल हाइस्कूल एवं सेठ सीताराम विजयवर्गीय हाइस्कूल डोरंडा निरीक्षण के दौरान बंद मिले। दोनों स्कूलों के हेडमास्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है।ड्ढr एसएस डोरंडा स्कूल में अनुपस्थित व्याख्याता हिफारुर रहमान को शो कॉज जारी किया गया। सेठ सीताराम स्कूल में शिक्षिका सुनीता सिन्हा एवं आदेशपाल सुरश महतो गायब मिले।ड्ढr समारोह 2ो : मांडर, चान्हो, बेड़ो के छात्रों के लिए विवेकानुदान वितरण समारोह 2अक्तूबर होगा। समारोह मांडर मुख्यालय में होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें