फोटो गैलरी

Hindi News पीएम पर लालू-पासवान की राय जुदा

पीएम पर लालू-पासवान की राय जुदा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री के चयन की माथापच्ची से खुद को अलग रखना चाहते हैं, जबकि लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान इस काम में ‘त्रिगुट’ को शामिल करने के पक्षधर हैं। सोमवार...

 पीएम पर लालू-पासवान की राय जुदा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री के चयन की माथापच्ची से खुद को अलग रखना चाहते हैं, जबकि लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान इस काम में ‘त्रिगुट’ को शामिल करने के पक्षधर हैं। सोमवार को चुनाव प्रचार पर जाने से पहले बिहार हैंगर में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि पासवान ही तय करंगे कि अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा। वहीं लोजपा प्रमुख बोले- पीएम का चयन वह राजद और सपा के साथ मिलकर करंगे। वैसे प्रधानमंत्री चुनने के फामरूले पर दोनों भले ही एकमत नहीं हों, लेकिन नीतीश सरकार को विकास विरोधी बताने में उनकी राय एक समान है।ड्ढr ड्ढr पासवान द्वारा गरीबों को तीन-तीन बीघा जमीन देने की घोषणा पर राजद अध्यक्ष ने कहा कि जब लोजपा नेता ने बोला है तो गरीबों को जमीन जरूर देंगे। तुम लोगों (मीडियाकर्मियों) को भी मिलेगा। लालू ने दावा किया कि जनता एनडीए के खिलाफ है। साम्प्रदायिक ताकतों का पत्ता साफ हो गया है। एनडीए में भारी मनमुटाव है। नीतीश कुमार ने विकास का नारा लगाते-लगाते राज्य का विनाश कर दिया। दूसरी ओर पासवान ने कहा कि नीतीश के पास है ही क्या जो वह राज्य का विकास करंगे। रही बात नया प्रधानमंत्री चुनने की तो यह काम हम लालू प्रसाद और मुलायम सिंह के साथ मिलकर करंगे। ‘लालू पहले खुद को चारा घोटाले से बचाने की सोचें’ड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि लालू प्रसाद गुजरात के मुख्यमंत्री नरन्द्र मोदी की चिन्ता छोड़ पहले खुद को चारा घोटाले से बचने की चिन्ता करं। संवाददाता सम्मेलन में प्रसाद ने यह बात लालू प्रसाद के उस बयान पर कही जिसमें उन्होंने नरन्द्र मोदी के जेल जाने की बात कही है। पत्रकारों द्वारा सुप्रीम कोर्ट द्वारा गोधरा कांड की फिर से जांच कराने के निर्णय की बाबत पूछे जाने पर श्री प्रसाद ने कहा कि वह अदालत के निर्णय पर कुछ नहीं कहेंगे मगर जहां तक बात लालू प्रसाद की है तो वह पहले वह चारा घोटाले का तो ट्रायल फेस कर लें। क्योंकि इस घोटाले के बार में चल रहे मुकदमे की बाबत उनकी सूचना के मुताबिक इसमें किसी को भी बख्शा नहीं जा रहा है। श्री प्रसाद ने कहा कि नन सीरियस बातें कांग्रस जानबूझकर उछाल रही है क्योंकि उसके पास गंभीर मुद्दों का कोई जवाब ही नहीं है।ड्ढr ड्ढr उन्होंने कहा कि अब ‘पोती की नाक दादी से काफी मिलती है’ और ‘बहन भइया को मना रही हैं कि पीएम बन जाओ’ जैसी निहयात व्यक्ितगत बातें चुनावी मुद्दे कैसे बन सकते हैं। सच तो यह है कि उसके पास भीषण महंगाई, बेरोजगारी और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों का कोई जवाब नहीं है। उनको आश्चर्य होता है कि एक अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री देश की आर्थिक स्थिति का इतना अनर्थ कैसे कर सकता है। हकीकत यह है कि 20-25 दिनों से अभूतपूर्व बदलाव देख रहे हैं और इससे उनका विश्वास पुख्ता हो चला है कि एनडीए रोज ब रोज बहुमत के करीब पहुंच रहा है। सपा-बसपा से ऊब चुके यूपी के लोग पहली बार राष्ट्रीय दलों खासकर भाजपा की ओर देख रहे हैं और वहां के नतीजे चौंकाने वाले होंगे। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश प्रवक्ता विनोदनारायण झा और राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी सनजय मयूख मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें