फोटो गैलरी

Hindi News पिता व भाई ने दंपति को धुना

पिता व भाई ने दंपति को धुना

थाने के वखन गांव में शादी में खर्च हुई की राशि को बिना चुकता किए अलग घर बसा कर रहने पर पति-पत्नी को अपने ही सगे पिता एवं भाई ने जमकर धुनाई कर दी एवं जान से मारने की धमकी दी। इस संदर्भ में एक लिखित...

 पिता व भाई ने दंपति को धुना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

थाने के वखन गांव में शादी में खर्च हुई की राशि को बिना चुकता किए अलग घर बसा कर रहने पर पति-पत्नी को अपने ही सगे पिता एवं भाई ने जमकर धुनाई कर दी एवं जान से मारने की धमकी दी। इस संदर्भ में एक लिखित शिकायत बिहटा थाना में दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार की शादी चार साल पहले शोभा से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद तक ठीक-ठाक रहा। उसके बाद बात-बात पर घर वाले पति-पत्नी की पिटाई करते एवं तरह-तरह का उलाहना देने लगे। रो-रो की खिच-खिच से तंग दोनों ने अपना अलग घर बनाकर रहने लगे। यह बात परिवार वालों को नहीं भाई वे लोग उनकी शादी में हुई खर्च के पैसे मांगने लगे। जब पति-पत्नी ने असमर्थता जताई तो दोनों की जमकर धुनाई कर जान से मारने की धमकी अपने हीं सगे लोगों ने दी। पुलिस ने मामले की छानबीन करने की बात कही है। सकुशल बाढ़ पहुंचा स्टार्टरड्ढr बाढ़ (नि.सं.) फतुहा (सं.सू.)। सुपर थर्मल पावर परियोजना का स्टार्टर सोमवार को 108 चक्का वाले विशेष वाहन से सकुशल पहुंच गया। एनटीपीसी मेटेरियल गेट से परियोजना स्थल तक पहुंचा स्टार्टर ऊरा घर का मुख्य संयंत्र है जिसका निरीक्षण महाप्रबंधक राधे श्याम सिंह सहित अभियंताओं की टीम ने किया। फतुहा से एनटीपीसी तक पहुंचने में 36 घंटे का वक्त लगा। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी सुरश शर्मा ने दी। वहीं दूसरी ओर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बंदरगाह प्रभारी रत्नाकर श्रीवास्तव ने फतुहा में बताया कि एसएसपी व ट्रैफिक एसपी बधाई के पात्र हैं जिनके कारण ट्रैफिक आरक्षियों व अधिकारियों के कारण ही कल 144 चक्कों पर चला भारी मशीन सोमवार को 4.25 में एनटीपीसी पहुंच गया। गौरतलब है कि रविवार को भारी सुरक्षा के बीच 144 चक्कों के ट्रॉली पर 500 टन के स्टार्टर को दो इांनों से सुबह 7.20 में रवाना किया गया जो सोमवार को 4.30 में एनटीपीसी द्वारा ग्रहीत कर लिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें