फोटो गैलरी

Hindi Newsउपराष्ट्रपति चुनाव से पहले समर्थक सांसदों को भोज देंगी सोनिया

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले समर्थक सांसदों को भोज देंगी सोनिया

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी सत्ताधारी गठबंधन एवं समर्थक दलों के लिए सोमवार को भोज का आयोजन करेंगी। उपराष्ट्रपति चुनाव मंगलवार को होगा। गांधी ने इससे पहले राष्ट्रपति...

उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले समर्थक सांसदों को भोज देंगी सोनिया
एजेंसीSun, 05 Aug 2012 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी सत्ताधारी गठबंधन एवं समर्थक दलों के लिए सोमवार को भोज का आयोजन करेंगी। उपराष्ट्रपति चुनाव मंगलवार को होगा।

गांधी ने इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व 18 जुलाई को इसी तरह के भोज का आयोजन किया था।

सूत्रों का कहना है कि हालांकि समर्थन के मामले में संप्रग के उम्मीदवार हामिद अंसारी अपने प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जसवंत सिंह से आगे हैं। इसके साथ ही इस भोज से गठबंधन सहयोगियों और समर्थन देने वाले दलों के बीच सद्भाव भी कायम होगा जो कि महीने भर चलने वाले मानसून सत्र में भी काम आएगा।

कांग्रेस के अलावा संप्रग गठबंधन के दलों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, डीएमके, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और नेशनल कांफ्रेंस के साथ ही संप्रग को समर्थन देने वाले समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, लोकजनशक्ति पार्टी के इस भोज में शामिलहोने की संभावना है।

सरकारी सूत्रों का दावा है कि अंसारी को कुल 790 मतों में से 500 मत प्राप्त होंगे।

वामपंथी दल भी संप्रग के उम्मीदवार को समर्थन दे रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें