फोटो गैलरी

Hindi News व्यवसायी के घर में घुसकर लूटपाट

व्यवसायी के घर में घुसकर लूटपाट

बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में तुलसीमंडी में आटा एवं वनस्पति व्यवसायी कृष्णा प्रसाद के घर में घुसकर लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने व्यवसायी पुत्र अरविंद की पिस्तौल के बट से मारकर...

 व्यवसायी के घर में घुसकर लूटपाट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में तुलसीमंडी में आटा एवं वनस्पति व्यवसायी कृष्णा प्रसाद के घर में घुसकर लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने व्यवसायी पुत्र अरविंद की पिस्तौल के बट से मारकर लहूलुहान कर दिया तथा दो लाख नगद लूट कर मोटरसाइकिल से भाग निकले। इस क्रम में अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो मोटरसाइकिल पर आधा दर्जन लुटेर सवार थे।ड्ढr ड्ढr घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छह की संख्या में आए अपराधियों ने बारह बजे कृष्णा प्रसाद के घर में व्यवसायी कहकर दरवाजा ठकठकाया। दरवाजा खुलने के बाद अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर घर के सभी सदस्यों को अपने कब्जे में ले लिया और तिजोरी की चाबी मांगी। इसका इंकार करने पर अरविंद को पिस्तौल के बट से जख्मी कर दिया। लगभग एक घंटे तक डकैतों ने जमकर लूटपाट की। कुछ व्यवसायी भी पहले से वहां मौजूद थे। हालांकि घटना के वक्त मालिक कृष्णा प्रसाद मौजूद नहीं थे। घायल अरविंद ने बताया कि सभी अपराधी चश्मा पहने हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सिद्धार्थ मोहन जैन व आलमगंज थाना पुलिस पहुंची। स्थानीय नागरिकों की माने तो सड़क जाम रहने के कारण कुछ देर के लिए अपराधी भी जाम में फंसे थे। स्थानीय नागरिकों के अनुसार अगमकुआं गुमटी के पास अगर पुलिस रहती तो अपराधी पकड़ा जाता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें