फोटो गैलरी

Hindi News अर्थ, एनर्जी, इंजीनियरिंचग पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार कल से

अर्थ, एनर्जी, इंजीनियरिंचग पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार कल से

संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर रांची में अर्थ, एनर्जी एवं इंजीनियरिंग पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 24-25 अक्तूबर को किया गया है। सेमिनार को केंद्रीय वाणिज्य एवं ऊरा राज्य मंत्री जयराम रमेश,...

 अर्थ, एनर्जी, इंजीनियरिंचग पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार कल से
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर रांची में अर्थ, एनर्जी एवं इंजीनियरिंग पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 24-25 अक्तूबर को किया गया है। सेमिनार को केंद्रीय वाणिज्य एवं ऊरा राज्य मंत्री जयराम रमेश, केंद्र सरकार के ऊरा सचिव अनिल राजदान एवं भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव एसएन दास भी संबोधित करंगे। इसके अलावा कई विदेशी विशेषज्ञ भी सेमिनार में विचार रखेंगे। सेमिनार का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री मेन, इंस्टीटयूसंस ऑफ इंजीनियर्स एवं एचआरडी बोर्ड संयुक्त रूप से कर रहा है। यह जानकारी सेमिनार आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं एचइसी के सीएमडी जीके पिल्लई ने दी। वह 22 अक्तूबर को पत्रकारों से बात कर रहे थे।पिल्लई ने कहा कि औद्योगिकीकरण के इस दौर में ऊरा की निरंतर खपत पर्यावरण के लिए विकट समस्या है। इससे पर्यावरण को खतरा हो रहा है। सतत विकास की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण साथ-साथ चलना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इस सेमिनार से निकले निष्कर्ष को भारत सरकार एवं संयुक्त राष्ट्र को भेजा जायेगा। सेमिनार में भविष्य की योजनाओं से संबंधित दस्तावेज भी प्रस्तुत किये जायेंगे। उद्घाटन 24 अक्तूबर को सेल प्रेक्षागृह में 11.30 बजे होगा। सेमिनार में तीन तकनीकी सत्र भी होंगे। सेमिनार को एमटीआइ के कार्यपालक निदेशक एसपी पटनायक, जीके पिल्लई, डीवीसी के अध्यक्ष एके वर्मन के अलावा कई विशेषज्ञ संबोधित करंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें