फोटो गैलरी

Hindi News चीन से सीमा विवाद पर प्रगति बहुत मामूली : प्रणव

चीन से सीमा विवाद पर प्रगति बहुत मामूली : प्रणव

चीन से सीमा विवाद सुलझाने के लिए नियुक्त विशेष प्रतिनिधयों के बीच वार्ता के बारह दौर हो चुके, लेकिन अभी तक कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं हुई है। फैसला हुआ था कि हम मानचित्रों पर अपने अपने दावे व्यक्त...

 चीन से सीमा विवाद पर प्रगति बहुत मामूली : प्रणव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन से सीमा विवाद सुलझाने के लिए नियुक्त विशेष प्रतिनिधयों के बीच वार्ता के बारह दौर हो चुके, लेकिन अभी तक कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं हुई है। फैसला हुआ था कि हम मानचित्रों पर अपने अपने दावे व्यक्त करेंगे और उनका आदान-प्रदान करेंगे। पश्चिमी और पूर्वी सेक्टर में तो अभी मानचित्रों का आदान प्रदान नहीं हो पाया है। केवल मध्य सेक्टर के मानचित्रों का आदान-प्रदान हुआ है। कह सकते हैं कि केवल इस सेक्टर में कुछ प्रगति हुई है। विदेशमंत्री प्रणव मुखर्जी ने राज्यसभा में उक्त जानकारी शोभना भरतिया के सवाल के जबाव में दी।ड्ढr ड्ढr उन्होंने पूछा था कि सीमा के निर्धारण के मसले पर क्या प्रगति हुई है। प्रणव मुखर्जी ने बताया कि भारत मानना है कि उसका 38 हाार वर्ग किलोमीटर का इलाका चीन के अवैध कब्जे में है। इसके अतिरिक्त पाकिस्तान ने अपने अधिकृत जम्मू -कश्मीर क्षेत्र से 5 हाार किलोमीटर से कुछ अधिक इलाका इलाका चीन को दे दिया है। इसी तरह चीन पूर अरुणाचल प्रदेश को अपना इलाका मानता है। भारत चीन के इस दावे को स्वीकार नहीं करता। उन्होंने जानकारी दी कि घुसपैठ की वारदातें इसलिए होती हैं क्योंकि दावेदारी को लेकर अलग-अलग धारणाएं हैं।ड्ढr ड्ढr हमने 1में सीमा विवाद सुलझाने के लिए मेकेनिज्म बनाने का फैसला किया था। यह भी तय किया था कि दावेदारी कुछ भी हो, हम सीमावर्ती इलाके पर शांति बनाये रखेंगे। हम 1और 1में शांति बनाये रखने में कामयाब रहे भी। श्रीमती भरतिया ने पूरक सवाल में यह भी कहा कि सीमा के उस ओर बहुत तेजी से इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास हुआ है जिसकी बदौलत चीन चंद हफ्तों में तिब्बत की सीमा पर सेना जुटा सकता है, लेकिन भारत की ओर एसा नहीं है। आखिर इस दिशा में क्या किया जा रहा है? श्री मुखर्जी ने कबूल किया कि सीमा के उस पार बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर है। लेकिन अब हम तेरह आपरशनल सड़कें प्राथमिकता के आधार पर बनाने जा रहे हैं। ये 2012 तक तैयार हो जाएंगी। तवांग से आगे अरुणाचल हाईवे का निर्माण भी किया जाएगा। कुछ एयरपोर्ट बनाने के लिए भी जमीन की पहचान भी कर ली गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें