फोटो गैलरी

Hindi News राज ठाकरे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

राज ठाकरे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

महाराष्ट्र में रेलवे बोर्ड की परीक्षा देने गए उत्तर भारतीय छात्रों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं के कथित हमले में मारे गए बिहार के नालंदा जिले छात्र पवन के पिता की शिकायत पर...

 राज ठाकरे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र में रेलवे बोर्ड की परीक्षा देने गए उत्तर भारतीय छात्रों पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं के कथित हमले में मारे गए बिहार के नालंदा जिले छात्र पवन के पिता की शिकायत पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे और उनके 200 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ शुक्रवार को बिहारशरीफ की एक अदालत में हत्या का मामला दर्ज किया गया। पवन के पिता जगदीश प्रसाद की शिकायत पर ठाकरे और उनके समर्थकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 120बी, 147, 148 तथा 14े तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रसाद के अधिवक्ता कामेश प्रसाद ने बताया कि ठाकरे और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अभिमन्यु लाल श्रीवास्तव की अदालत में दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि पवन रेलवे बोर्ड की परीक्षा देने मुंबई गया था जहां सोमवार को उसकी हत्या हो गई थी। मंगलवार को पवन का शव पटना लाया गया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पवन के परिजनों को 150,000 रुपये मुआवजा देने की भी घोषणा की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें