फोटो गैलरी

Hindi News मुंबई में छठ पूजा पर बजेंगे लाउडस्पीकर

मुंबई में छठ पूजा पर बजेंगे लाउडस्पीकर

उच्चतम न्यायालय ने छठ पूजा के अवसर पर मुंबई के जुहू बीच पर धार्मिक कर्मकांड संयत्र करने और भीड नियंत्रण के लिएलाउडस्पीकर और लोगों तक सूचना पहुंचाने वाली किसी मशीन का प्रयोग करने की शुक्रवार को अनुमति...

 मुंबई में छठ पूजा पर बजेंगे लाउडस्पीकर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उच्चतम न्यायालय ने छठ पूजा के अवसर पर मुंबई के जुहू बीच पर धार्मिक कर्मकांड संयत्र करने और भीड नियंत्रण के लिएलाउडस्पीकर और लोगों तक सूचना पहुंचाने वाली किसी मशीन का प्रयोग करने की शुक्रवार को अनुमति दे दी। मुख्य न्यायाधीश के .जी. बालाकृष्णन, न्यायमूर्ति पी. सदाशिवम एवं न्यायमूर्ति अफताब आलम की खंडपीठ ने बिहारी फ्रंट की आेर से दायर याचिका पर यह फैसला दिया। इसमें कहा गया था कि स्थानीय प्रशासन ने लाउडस्पीकर के प्रयोग तथा भीड़ के नियंत्रण के लिए उन तक सूचना पहुंचाने वाली किसी मशीन की जूहू बीच पर संयत्र होने वाली छठ पूजा में इस्तेमाल की अनुमति नही दी है जबकि बिहार के निवासियों का यह प्रमुख त्यौहार है। याचिका के अनुसार लाउड स्पीकर का इस्तेमाल न होने से कोई दुर्घटना हो सकती है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राजठाकरे ने जुहू बीच पर होने वाली छठपूजा का विरोध किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें