फोटो गैलरी

Hindi Newsअसम के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों की स्थिति में थोड़ा सुधार

असम के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों की स्थिति में थोड़ा सुधार

जातीय हिंसा और तनाव से प्रभावित असम के बोडोलैंड क्षेत्रीय स्वायत्तशासी जिलों और इसके आसपास के क्षेत्रों की स्थिति में शनिवार को थोड़ा सुधार हुआ है। हालांकि कुछ नए क्षेत्रों में तनाव फैला...

असम के हिंसाग्रस्त क्षेत्रों की स्थिति में थोड़ा सुधार
एजेंसीSat, 28 Jul 2012 11:51 AM
ऐप पर पढ़ें

जातीय हिंसा और तनाव से प्रभावित असम के बोडोलैंड क्षेत्रीय स्वायत्तशासी जिलों और इसके आसपास के क्षेत्रों की स्थिति में शनिवार को थोड़ा सुधार हुआ है। हालांकि कुछ नए क्षेत्रों में तनाव फैला है।

मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने बताया कि कोकराझार, चिरांग और धुबरी के कुछ हिस्सों में दिन का कर्फ्यू हटा लिया गया है। अब इन क्षेत्रों में केवल रात का कर्फ्यू ही लागू है। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और कई शरणार्थी अब अपने घरों को लौट रहे है।

इस बीच कल रात बक्सा जिले में आगजनी की एक घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने तीन घरों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया। बक्सा में ही बुधवार की रात गोलीबारी की एक घटना हुई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें