फोटो गैलरी

Hindi News चौथे दिन भी छात्रों ने की तोड़फोड़

चौथे दिन भी छात्रों ने की तोड़फोड़

राज ठाकर की गुंडई के खिलाफ लगातार चौथे दिन भी राजधानी के छात्रों में उबाल रहा। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे छात्रों ने बोरिंग रोड में उपद्रव मचाया और थोड़ी ही देर बाद 11 बजे अनीसाबाद गोलंबर के...

 चौथे दिन भी छात्रों ने की तोड़फोड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज ठाकर की गुंडई के खिलाफ लगातार चौथे दिन भी राजधानी के छात्रों में उबाल रहा। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे छात्रों ने बोरिंग रोड में उपद्रव मचाया और थोड़ी ही देर बाद 11 बजे अनीसाबाद गोलंबर के समीप चक्का जाम कर पुलिस-प्रशासन को चौंका दिया। बोरिंग रोड में आगजनी-तोड़फोड़ और उपद्रव पर उतारू भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। दौड़ा-दौड़ा कर प्रदर्शनकारियों को पीटा गया।ड्ढr ड्ढr इसके बाद ही भीड़ तितर-बितर हुई और साढ़े 10 बजे के बाद यातायात सामान्य हो सका। इससे पूर्व ए. एन. कॉलेज से छात्रों का हुजूम हाथों में बैनर-पोस्टर लिए नारबाजी करते बोरिंग रोड पर निकला और दुकानें बंद करानी शुरू कर दी। सड़क पर टायरों में आग लगा कर जाम कर दिया। फिर देखते ही देखते पुलिस चेक पोस्ट, लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स, हीरा-पन्ना के अलावा सड़क व दुकान पर लगे होर्डिंग-पोस्टर आदि पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी। तमाम दुकानें बंद हो गईं। इसी दौरान बोरिंग रोड से गुजर रहे गृह सचिव ने माजरा देख पुलिस अधिकारियों को सूचना दी। तत्काल श्रीकृष्णापुरी, बुद्धा कॉलोनी थाने के साथ ही सिटी एसपी अनवर हुसैन, सचिवालय एएसपी श्रीधर मंडल, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) कुमार अमर सिंह व वज्र वाहन के अलावा अन्य पुलिस व प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया। उपद्रव शुरू कर चुकी भीड़ पीछे हटने को तैयार नहीं थी नतीजतन पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति कोड्ढr संभाला। उधर अनीसाबाद में सैकड़ों छात्र ‘छात्र संघर्ष समिति’ के बैनर तले सड़कों पर गुस्से का इजहार करने कूद पड़े। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को जामस्थल पर बुलाने की मांग करते हुए सड़क जाम कर नारबाजी शुरू कर दी। छात्रों ने राज ठाकर का पुतला भी जलाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें