फोटो गैलरी

Hindi News प्लांट लगाने का निर्णय चेयरमैन पर

प्लांट लगाने का निर्णय चेयरमैन पर

जिले के बरूआटांड़ में जेपी सीमेंट के कैंप कार्यालय में गुरुवार को आगजनी की घटना से जहां ग्रामीण स्तब्ध हैं, वहीं प्रबंधन अब भी डरा-सहमा। इस घटना ने प्लांट के निर्माण पर ही सवालिया निशान लगा दिया है।...

 प्लांट लगाने का निर्णय चेयरमैन पर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के बरूआटांड़ में जेपी सीमेंट के कैंप कार्यालय में गुरुवार को आगजनी की घटना से जहां ग्रामीण स्तब्ध हैं, वहीं प्रबंधन अब भी डरा-सहमा। इस घटना ने प्लांट के निर्माण पर ही सवालिया निशान लगा दिया है। सोमवार को दिल्ली में प्रबंधन की उच्चस्तरीय बैठक होगी। इसमें चेयरमैन निर्णय लेंगे कि बोकारो में कंपनी का प्लांट लगाया जाये या नहीं । इस बीच ग्रामीणों ने प्रबंधन से काम प्रारंभ कराने का आग्रह करते हुए उन्हें पूरी सुरक्षा एवं सहयोग देने की बात कही है। शुक्रवार को चास के एसडीओ केएन झा एव बोकारो के आवासीय दंडाधिकारी मनेाज जायसवाल ने घटनास्थल पर पहुंच पूरी जानकारी ली एवं रैयतों के साथ बैठक कर उनसे सहयेाग की अपील की। एसडीओ ने बताया कि इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बैठक में जेपी सीमेंट के वाइस प्रसीडेंट अशोक शर्मा भी मौजूद थे। श्री शर्मा ने बताया कि भारतीय इस्पात प्राधिकरण व जेपी सीमेंट के सहयोग से बोकारो में लगने वाली सीमेंट फैक्ट्री के मामले का निर्णय जेपी सीमेंट के चेयरमेन करंगे। श्री शर्मा ने कहा कि प्रशासन से उन्हें पूरा सहयोग मिल रहा है। रैयतों ने भी उन्हें आश्वस्त किया है कि उन्हें पूरा सहयेाग मिलेगा। आवश्यकता पड़ी तो रैयत बाउंड्रीवाल बनाने का काम भी करंगे। लेकिन मामला अब उनके हाथ से निकल गया है तथा अंतिम निर्णय कंपनी के चेयरमैन को लेना है।इधर सेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नई दिल्ली में उक्त मामले पर विचार करने के लिए सेल तथा जेपी सीमेंट के आला अधिकािरयों की बैठक में होगी। इसमें बोकारा में सीमेंट प्लांट लगाने अथवा यहां से स्थानांतरित करने पर निर्णय लिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें