फोटो गैलरी

Hindi News शिक्षक बहाली: वैशाली में कल से फार्म लिया जाना संभव नहीं

शिक्षक बहाली: वैशाली में कल से फार्म लिया जाना संभव नहीं

दूसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए वैशाली जिले में 2अक्टूबर से फार्म लिया जाना संभव नहीं है। नियोजन की पूर्व निर्धारित समय तालिका के तहत बुधवार से राज्य भर में अभ्यर्थियों से नियोजन के लिए आवेदन पत्र...

 शिक्षक बहाली: वैशाली में कल से फार्म लिया जाना संभव नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दूसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए वैशाली जिले में 2अक्टूबर से फार्म लिया जाना संभव नहीं है। नियोजन की पूर्व निर्धारित समय तालिका के तहत बुधवार से राज्य भर में अभ्यर्थियों से नियोजन के लिए आवेदन पत्र लिए जाने शुरू हो जाएंगे। मगर वैशाली जिले में अभी तक पदों की बाबत रोस्टर क्लीयर ही नहीं हो पाया है। बताया जाता है कि दो-तीन और जिलों में कुछ-कुछ कारणों से 2से फार्म लिया जाना मुमकिन नहीं लग रहा है। इसे लेकर शिक्षा विभाग में हड़कम्प है। नियोजन से जुड़े अधिकारियों के माथे पर चिन्ता की लकीरं गहरी हो गई हैं। उनको डर है कि आवेदन पत्र नहीं लिए जाने से नाराज अभ्यर्थी हंगामा न करं।ड्ढr ड्ढr जानकारी के मुताबिक नियमानुसार हर जिले के डीएम को ही आरक्षण का रोस्टर क्लीयर करना है। वैशाली के डीईओ और डीएसई इसके लिए चार-पांच दिनों से डीएम दफ्तर का चक्कर काट रहे हैं मगर अभी तक वहां का रोस्टर क्लीयर नहीं हो सका है। बताया गया कि इसी कारण जिलास्तर पर शिक्षक नियोजन को लेकर पदों की बाबत सोमवार शाम तक विज्ञापन नहीं निकल पाया। हालांकि तय कार्यक्रम के तहत यह 23 अक्टूबर को ही निकल जाना चाहिए था। मंगलवार को दिवाली का अवकाश है और उसके अगले ही दिन से नियोजन इकाइयों द्वारा फार्म प्राप्त किया जाना है। इस तरह यदि आनन-फानन रोस्टर क्लीयरंस हो भी गया तो विज्ञापन उसके बाद ही निकलेगा। इसके आधार पर अभ्यर्थी मन बनाएंगे कि कहां से आवेदन करं। तभी वे फार्म जमा कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक वैशाली जिला प्रशासन अभी नियमों की बाबत कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के अलावा शिक्षा विभाग से जानकारी हासिल करने में लगा है। इस बार में वैशाली जिलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई मगर उनसे बात नहीं हो सकी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें