फोटो गैलरी

Hindi News आईपीएल: छक्कों में गिलक्रिस्ट व चौक्कों में हेडन अव्वल

आईपीएल: छक्कों में गिलक्रिस्ट व चौक्कों में हेडन अव्वल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण के 10 दिन पूरे हो चुके हैं। इस दौरान डेक्कन चार्जर्स टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने सबसे अधिक छक्के लगाए हैं जबकि चौके लगाने की दौड़ में चेन्नई सुपर...

 आईपीएल: छक्कों में गिलक्रिस्ट व चौक्कों में हेडन अव्वल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण के 10 दिन पूरे हो चुके हैं। इस दौरान डेक्कन चार्जर्स टीम के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने सबसे अधिक छक्के लगाए हैं जबकि चौके लगाने की दौड़ में चेन्नई सुपर किंग्स के मैथ्यू हेडन सबसे आगे हैं। गिलक्रिस्ट ने चार मैचों में अब तक कुल 11 छक्के और 16 चौके लगाए हैं जबकि हेडन के नाम इतने ही मैचों में 28 चौके और छह छक्के दर्ज हैं। छक्के लगाने की दौड़ में दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइर्डस के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। गेल ने 10 छक्के लगाए हैं। इस फेहरिस्त में तीसरे स्थान पर डेक्कन चार्जर्स टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा हैं, जो अब तक आठ छक्के जड़ चुके हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के रवि बोपारा ने सात छक्के लगाए हैं। पांच से अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में हेडन और गिलक्रिस्ट के अलावा हर्शेल गिब्स (डेक्कन चार्जर्स), सचिन तेंदुलकर (मुंबई इंडियंस) और अब्राहम डिविलियर्स (दिल्ली डेयर डेविल्स) शामिल हैं। तीनों के नाम 6-6 छक्के दर्ज हैं। सर्वाधिक चौके लगाने वालों में हेडन के अलावा गिब्स (18), तेंदुलकर तथा गिलक्रिस्ट (16-16), जक्स कालिस (13), राहुल द्रविड़ (15), कुमार संगकारा तथा तिलकरत्ने दिलशान (12-12) और यूसुफ पठान (शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें