फोटो गैलरी

Hindi News बिहार को बिजली आवंटन: हो सकती 200 मेगावाटकी कटौती

बिहार को बिजली आवंटन: हो सकती 200 मेगावाटकी कटौती

ेन्द्रीय प्रक्षेत्र से बिहार के बिजली आवंटन में 200 मेगावाट की कटौती हो सकती है। पानी जमने के कारण ताला, चुखा और रंगीत पनबिजली परियोजनाओं में उत्पादन लगातार घटने से बिहार को 300 मेगावाट बिजली से हाथ...

 बिहार को बिजली आवंटन: हो सकती 200 मेगावाटकी कटौती
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ेन्द्रीय प्रक्षेत्र से बिहार के बिजली आवंटन में 200 मेगावाट की कटौती हो सकती है। पानी जमने के कारण ताला, चुखा और रंगीत पनबिजली परियोजनाओं में उत्पादन लगातार घटने से बिहार को 300 मेगावाट बिजली से हाथ धोना पड़ेगा। हालांकि इन पनबिजली परियोजनाओं ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कुछ यूनिटों को चालू रखने के निर्णय के बाद 100 मेगावाट की जरूरत पूरी हो सकेगी। केन्द्रीय प्रक्षेत्र से बिहार को 1300 मेगावाट का कोटा निर्धारित है जबकि सूबे की औसत मांग 1500 मेगावाट और ‘पीक आवर’ मांग 2000 मेगावाट है।ड्ढr ड्ढr हिमालयी क्षेत्र में बर्फ जमने के कारण लगभग सभी पनबिजली परियोजनाओं के समक्ष पानी का संकट है और इसका सीधा प्रभाव बिजली उत्पादन पर पड़ रहा है। ताला पनबिजली परियोजना से 260 मेगावाट बिजली की आपूर्ति होती है। पानी जमने के कारण यहां से कम से कम 200 मेगावट की कटौती हो सकती है। इसी तरह चुखा और रंगीत पनबिजली परियोजनाओं से भी थोड़ी बहुत कटौती तय है। हालांकि तीनों परियोजनाओं में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कुछ यूनिटों के लिए पानी रिजर्व रखा गया है। इससे बिहार को 100 मेगावाट बिजली मिल सकेगी। बावजूद इसके कम से कम 200 मेगावाट की कटौती तय है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें