फोटो गैलरी

Hindi News पालीगंज में दो को गोलियों से भूना

पालीगंज में दो को गोलियों से भूना

दीपावली की शाम जहां एक तरफ लोग दीया जलाने की तैयारी में थे वहीं अपराधियों ने दहिया गांव के दो लोगों को गोलियों से भूनकर सनसनी फैला दी। इस खूनी खेल में मरने वालों में प्रमोद शर्मा (36 वर्ष) व अरुण...

 पालीगंज में दो को गोलियों से भूना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दीपावली की शाम जहां एक तरफ लोग दीया जलाने की तैयारी में थे वहीं अपराधियों ने दहिया गांव के दो लोगों को गोलियों से भूनकर सनसनी फैला दी। इस खूनी खेल में मरने वालों में प्रमोद शर्मा (36 वर्ष) व अरुण शर्मा (34) शामिल हैं। इस हमले में पूर्वमुखिया अजरुन शर्मा के भी मार जाने चर्चा थी, लेकिन देर रात घायल व बदहवासी की हालत में पालीगंज पुलिस ने उन्हें रुपापुर गांव से बरामद किया। पुलिस इस दोहर हत्याकांड के एकमात्र चश्मदीद अजरुन शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।ग्रामीणों व पुलिस के अनुसार इस हत्याकांड को दहिया गांव का ही पेशेवर अपराधी मंटू चौधरी उर्फ घंटू मल्लाह व उसके गिरोह ने अंजाम दिया है।ड्ढr ड्ढr मंटू का माओवादियों से भी संपर्क रहा है। ग्रामीणों ने पूर्वमुखिया अजरुन सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगया है। इस बीच डीएसपी मो. रहमान ने बताया कि मृतक प्रमोद के चचेर भाई उमेश शर्मा ने पूर्वमुखिया अजरुन सिंह पर साजिश रचने तथा हत्या कराने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं अजरुन सिंह ने बताया कि मंटू चौधरी ने उन्हें मारने की योजना बनायी थी। अर्जुन सिंह की माने तो चंदवा आहर के पास वे प्रमोद,अरुण व मंटू के साथ शराब पी रहे थे। इसी दौरान धान की खेत से चार-पांच लोग निकले और गोलियां चलाने लगे। तभी मंटू ने भी पिस्तौल निकाल उनपर गोली दाग दी। गोली उनके सिर के पास से निकल गई और वे अंधेर का फयादा उठा खेत में घुस कर भागने में सफल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें