फोटो गैलरी

Hindi News दिवाली में लाखों की संपत्ति राख

दिवाली में लाखों की संपत्ति राख

दीपावली की शाम खुशी के बजाये बर्बादी का पहाड़ टूटा थोक व्यवसायी विश्वनाथ प्रसाद पर। मंगलवार की शाम 7 बजे से बुधवार सुबह बजे तक राख हो गयी उनकी लाखों की संपत्ति। घटना शहर के नाका एक के पास अमलापट्टी...

 दिवाली में लाखों की संपत्ति राख
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दीपावली की शाम खुशी के बजाये बर्बादी का पहाड़ टूटा थोक व्यवसायी विश्वनाथ प्रसाद पर। मंगलवार की शाम 7 बजे से बुधवार सुबह बजे तक राख हो गयी उनकी लाखों की संपत्ति। घटना शहर के नाका एक के पास अमलापट्टी में होने के कारण मीना बाजार क्षेत्र में दहशत व अफरा-तफरी का माहौल रहा। मोतिहारी फायर स्टेशन की गाड़ी से आग नियंत्रित न होने पर बेतिया व रक्सौल से भी गाड़ी मंगाई गई तब जाकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। घटना में करीब 50 लाख की संपत्ति की क्षति का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है लेकिन फायर स्टेशन को व्यवसायी ने लिखित तौर पर करीब 16 लाख की क्षति बतायी है।ड्ढr ड्ढr इधर अररिया कुर्साकांटा से ए.प्र. सं. सूं के अनुसार दीपावली की रात शहर के लोग जहां जश्न में डूबे थे वहीं तीन दुकानों में आग लगने से लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। एडीबी चौक स्थितत दुर्गा ज्वेलरी, एडीबी बस स्टैंड रोड स्थित स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स तथा उसके पीछे सहा वसुधा केन्द्र में जलती दीये से लगी आग से लाखों की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी। स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स में लगी आग से हाारों का रिचार्ज भाउचर और फर्निचर जल गये। दूसरी ओर जोकीहाट सं.सू. के अनुसार जोकीहाट थाना के शेरलंघा गांव में सोमवार को हुई अगलगी में सात घर जलकर राख हो गये। इधर सिकटी प्रखंड के ठेंगापुर पंचायत के पीड़ागोड़ी टोला में मंगलवार की संध्या पटाखे से लगी आग में आठ घर जलकर राख हो गयी।ड्ढr ड्ढr दूसरी ओर हनुमाननगर (दरभंगा) से ए.सं.के अनुसार विशनपुर थाना क्षेत्र के काली गांव में चलित्तर सहनी के घर में लगी आग में दो गाय, पांच बकरियां समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। आग में शिवकुमार यादव की गाय, राजेश सहनी की पांच बकरियां तथा एक गाय झुलस गये। अग्निपड़ितों से मिलने मुखिया रत्नेश सिंह, माले नेता शमीम अख्तर आदि पहुंचे। मुखिया रत्नेश सिंह ने पीड़ित परिवारों के बीच धोती, साड़ी, चूरा व गुड़ वितरित कराया। दोपहर बाद सीओ अब्दुल माहीर मनीर और राजस्व कर्मचारी सुधीर सिंह ने प्रत्येक पीड़ित परिवारों को 500 रुपये तथा 50 किलो. अनाज देने का आदेश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें