फोटो गैलरी

Hindi News भविष्य को लेकर सता रही है चिंता

भविष्य को लेकर सता रही है चिंता

जेपीएससी की अनुशंसा पर नये व्याख्याताओं का पदस्थापन तीनों यूनिवर्सिटी में कर दिया गया है। रांची यूनिवर्सिटी में दर्जनों नये लेक्चररों का पदस्थापन कॉलेजों में अस्वीकृत पदों पर हुआ है। इससे ये अपने...

 भविष्य को लेकर सता रही है चिंता
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जेपीएससी की अनुशंसा पर नये व्याख्याताओं का पदस्थापन तीनों यूनिवर्सिटी में कर दिया गया है। रांची यूनिवर्सिटी में दर्जनों नये लेक्चररों का पदस्थापन कॉलेजों में अस्वीकृत पदों पर हुआ है। इससे ये अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। विवि प्रशासन से शिकायत करने पर उन्हें कहा जा रहा है कि फिलहाल वे अपने पद पर कार्यरत रहें। बाद में सारी व्यवस्था की जायेगी।ड्ढr यूनिवर्सिटी के कुछ अधिकारी संबंधित कॉलेजों के प्राचार्यो को उनके अधिकार बताते हुए कह रहे हैं कि यह सब कुलपति के आदेश पर हुआ है, इसका पालन हो। दूसरी ओर प्राचार्यो ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अस्वीकृत पदों पर व्याख्याताओं को योगदान देने की अनुमति दे रहे हैं, लेकिन कॉलेज में जब स्वीकृत पद रिक्त होंगे, तब ही उनका भविष्य सुरक्षित होगा।ड्ढr उधर सरकार का रुख भी इस मामले में स्पष्ट है कि अस्वीकृत पदों पर कार्यरत शिक्षकों के वेतन के लिए वह राशि नहीं देगी। विवि अपने स्तर से भुगतान करे। शहरी क्षेत्र के कॉलेजों में अतिरिक्त शिक्षकों के पदस्थापन के कारण ग्रामीण कॉलेजों में शिक्षकों के दर्जनों पद रिक्त रह गये हैं। विवि प्रशासन रिक्त रह गये पदों की वेतन राशि ही अस्वीकृत कॉलेजों के शिक्षकों को दे सकता है। हालांकि सरकार भी इस मामले को अपने स्तर पर देख रही है।ड्ढr शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि विवि से पदस्थापन सूची प्राप्त हो गयी है। विवि के रिक्त पदों की सूची से मिलान के बाद ही वेतन निर्धारण को अंतिम रूप दिया जायेगा। यूनिवर्सिटी के एक आदिवासी टॉपर को रांची से बाहर भेजे जाने पर भी राजभवन गंभीर है। कुलाधिपति पहले ही कई बार ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की कमी दूर करने का निर्देश सभी यूनिवर्सिटी को दे चुके हैं।ड्ढr अध्यक्षता करंगे प्रो तिवारी : सिदो-कान्हू यूनिवर्सिटी अंतर्गत देवघर कॉलेज के बॉटनी के प्राध्यापक प्रो मदन गोपाल तिवारी वें नेशनल साइंस कांग्रेस में इनवायरमेंटल साइंस सेक्शन की अध्यक्षता करंगे। उन्हें वर्ष 1में 86वें नशनल साइंस कांग्रेस में बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन से सम्मानित किया जा चुका है। प्रो तिवारी की इस सफलता पर पाकुड़ कॉलेज के बॉटनी के शिक्षक डॉ प्रसंजीत मुखर्जी ने उन्हें बधाई दी है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें