फोटो गैलरी

Hindi News जंक्शन के करबिगहिया छोर पर बीएमपी जवानों का कब्जा

जंक्शन के करबिगहिया छोर पर बीएमपी जवानों का कब्जा

पटना जंक्शन के करबिगहिया छोर व एक नम्बर प्लेटफार्म पर इन दिनों बीएमपी जवानों का कब्जा है। ये जवान छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव में ड्यूटी बजाने जाने वाले हैं। करबिगहिया छोर पर तो हालत यह है कि...

 जंक्शन के करबिगहिया छोर पर बीएमपी जवानों का कब्जा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना जंक्शन के करबिगहिया छोर व एक नम्बर प्लेटफार्म पर इन दिनों बीएमपी जवानों का कब्जा है। ये जवान छत्तीसगढ़ में होने वाले चुनाव में ड्यूटी बजाने जाने वाले हैं। करबिगहिया छोर पर तो हालत यह है कि यात्रियों को प्लेटफार्म पर आने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। कंकड़बाग, राजेन्द्रनगर, करबिगहिया, पोस्टल पार्क, चांदमारी रोड आदि के बाशिंदें करबिगहिया छोर से ही जंक्शन पर ट्रन पकड़ने पहुंचते हैं। पिछले तीन-चार दिनों से उन्हें काफी परशानी हो रही है। बीएमपी जवानों ने करबिगहिया छोर व एक नम्बर प्लेटफार्म के एक छोर पर अपना डेरा जमा रखा है। उनके बिस्तर जहां-तहां बिछे हैं। प्लेटफार्म पर उनके सामानों से भर बड़े-बड़े बक्शे, हथियार आदि सब कुछ पड़े हुए हैं। जवानों का खाना-पीना सब यहीं पर हो रहा है। खासकर इन दिनों जब जंक्शन पर छठ पर घर जाने वाले यात्रियों की महती भीड़ रहती है। ऐसे में यात्रियों को ट्रन पकड़ने में काफी परशानी उठानी पड़ती है। मिली जानकारी के मुताबिक जवानों के छत्तीसगढ़ जाने में अभी दो से तीन दिन का वक्त है। यानी अगले दो-तीन दिनों तक परशानी उठानी ही पड़ेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें