फोटो गैलरी

Hindi News पांच हचाार बीटेक छात्रों का भविष्य अधर में

पांच हचाार बीटेक छात्रों का भविष्य अधर में

उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय में पहली काउन्सिलिंग के बाद रिक्त सीटों पर कॉलेजों के जरिए सीधे दाखिला लेने वाले इांीनियरिंग छात्रों पर संकट के बादल मडरा रहे हैं। यूपीटीयू ने ऐसे लगभग पाँच हाार...

 पांच हचाार बीटेक छात्रों का भविष्य अधर में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय में पहली काउन्सिलिंग के बाद रिक्त सीटों पर कॉलेजों के जरिए सीधे दाखिला लेने वाले इांीनियरिंग छात्रों पर संकट के बादल मडरा रहे हैं। यूपीटीयू ने ऐसे लगभग पाँच हाार छात्रों का इनरोलमेंट रोक दिया है। इससे यह छात्र आठ दिसम्बर से होने वाली विवि की सेमेस्टर परीक्षाओं में शमिल नही हो सकेंगे। विवि का परीक्षा विभाग केवल उन्हीं छात्रों के लिए प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएँ तैयार करा रहा है जिनके इनरोलमेंट हो चुके हैं। इस वर्ष यूपीटीयू की पहली काउन्सिलिंग के बाद रिक्त रह गईं सीटों पर बड़ी संख्या में इांीनियरिंग कॉलेजों ने खुद ही दाखिले कर लिए। विश्वविद्यालय को इसकी जानकारी दूसरी काउन्सिलिंग के समय हुई। बाद में कॉलेजों ने हाईकोर्ट में अपील की थी। उच्च न्यायालय ने नियमानुसार हुए एडमीशन को वैध करार दिया था। कॉलेजों ने एडमीशन में विश्वविद्यालय के बनाए नियमों का पालन किया या नहीं इसकी जाँच के लिए विश्वविद्यालय ने एक कमेटी गठित की थी। जाँच टीम को एडमीशन में काफी गड़बड़ियाँ मिली हैं। प्राइवेट कॉलेजों ने एडमीशन में नियमों का पालन नहीं किया है। दाखिले के लिए बनी मेरिट सूची में भी गड़बड़ी की पुष्टि हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें