फोटो गैलरी

Hindi Newsडीजल इंजन के धुएं से हो सकता है कैंसर: डब्ल्यूएचओ

डीजल इंजन के धुएं से हो सकता है कैंसर: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन की कैंसर रिसर्च एजेंसी ने आगाह किया है कि डीजल इंजन से निकलने वाला धुआं सिगरेट के धुएं से ज्यादा कैंसरकारी होता है और इससे यह रोग होने की आशंका रहती है। एजेंसी ने अपील की है कि...

डीजल इंजन के धुएं से हो सकता है कैंसर: डब्ल्यूएचओ
एजेंसीWed, 13 Jun 2012 10:24 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व स्वास्थ्य संगठन की कैंसर रिसर्च एजेंसी ने आगाह किया है कि डीजल इंजन से निकलने वाला धुआं सिगरेट के धुएं से ज्यादा कैंसरकारी होता है और इससे यह रोग होने की आशंका रहती है। एजेंसी ने अपील की है कि मानव को इसके संपर्क में कम से कम आने के लिए उपाय किए जाने चाहिए।

फ्रांस स्थित कैंसर अंनुसंधान अंतरराष्ट्रीय एजेंसी ने डीजल इंजन से निकलने वाले धुएं को मानव के लिए कैंसरकारी होने के कारण इसे अपने ग्रुप 1 में रखा है। इसमें पहले इसे ग्रुप 2ए में रखा गया था। आईएआरसी की यह घोषणा स्वतंत्र विशेषज्ञों की एक हफ्ते तक चली बैठक के बाद आया है। बैठक में डीजल और पेट्रोल के धुंए से कैंसर की संभावना के वैज्ञानिक सबूतों पर विचार विमर्श किया गया।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें