फोटो गैलरी

Hindi News पटवन के लिए किसानों को खरीदना पड़ेगा पानी

पटवन के लिए किसानों को खरीदना पड़ेगा पानी

मुजफ्फरपुर के 2510 हेक्टेयर में लगायी जाने वाली रबी फसलों को इस साल पटवन के लिए जल संसाधन विभाग से पानी नहीं मिलेगा। फलस्वरुप किसानों को रबी फसल के लिए महंगे दाम पर निजी पंप सेटों से पानी खरीद कर...

 पटवन के लिए किसानों को खरीदना पड़ेगा पानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर के 2510 हेक्टेयर में लगायी जाने वाली रबी फसलों को इस साल पटवन के लिए जल संसाधन विभाग से पानी नहीं मिलेगा। फलस्वरुप किसानों को रबी फसल के लिए महंगे दाम पर निजी पंप सेटों से पानी खरीद कर पटवन करने होंगे। जल संसाधन विभाग ने फिलहाल गाडा द्वारा पक्की सिंचाई नाली निर्माण के लिए बनायी गयी योजना से हाथ खींच लिया है। विभाग की उदासीनता व पैसे की कमी से पांच माह पूर्व भेजी गयी योजना ठंडे बस्ते में पड़ी है। गाडाध्यक्ष तेजनारायण राम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गाडा द्वारा भेजी गयी योजना विभागीय स्तर पर लंबित है। आवंटन का इंतजार है, पैसा मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।ड्ढr ड्ढr विभागीय सूत्रों की माने तो मुजफ्फरपुर प्रमंडल अंतर्गत किसानों को सस्ते कीमत पर पानी पहुंचाने के लिए मोतीपुर, देवरिया, मुजफ्फरपुर, सरैया व साहेबगंज के खेत को नहरों से जोड़ने की व्यापक योजना तैयार की थी। उच्चपदस्थ सूत्रों की माने तो सरकार द्वारा 2250 हेक्टेयर क्षेत्र की जमीन पर पक्की सिंचाई नाली निर्माण का लक्ष्य दिया गया था। विभाग के निर्देशानुसार छानबीन कर 2510 हेक्टेयर जमीन को नहर से जोड़ने का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए पांच माह पूर्व भेज दिया गया था। सरकार को भेजे गये प्रोग्राम के मुताबिक अवर प्रमंडल मुजफ्फरपुर में 680, मोतीपुर में 660, सरैया में 470, देवरिया में 450 तथा साहेबगंज में 450 हेक्टेयर में किसानों को नहर से पटवन के लिए पानी पहुंचाना था। लेकिन पैसे के अभाव में इस योजना पर फिलहाल ग्रहण लग गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें