फोटो गैलरी

Hindi News आेबामा की जीत के जश्न मे डूबा अमेरिका

आेबामा की जीत के जश्न मे डूबा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर पहले अश्वेत नेता बराक आेबामा की जबरदस्त जीत पर सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि उनके पैतृक देश केन्या समेत कई मुल्कों में जोरदार जश्न मनाया गया। आेबामा को निर्वाचन मंडल में...

 आेबामा की जीत के जश्न मे डूबा अमेरिका
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर पहले अश्वेत नेता बराक आेबामा की जबरदस्त जीत पर सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि उनके पैतृक देश केन्या समेत कई मुल्कों में जोरदार जश्न मनाया गया। आेबामा को निर्वाचन मंडल में बहुमत के लिए जरूरी 270 वोटों से कहीं यादा 338 वोट मिलने की खबर आते ही उनके गृह राय शिकागो और न्यूयार्क समेत तकरीबन सभी शहरों में देर रात तक लोग सड़कों पर झूमते नाचते देखे गए। खासतौर अश्वेत लोगों में तो लग रहा था मानो नई चेतना और ऊर्जा की बिजली सी कैांध गई हो। न्यूयार्क शहर के टाइम स्क्वायर में हजारों की संख्या में आेबामा समर्थकों ने ब्राडवे से आेबामा आेबामा के नारे लगाते हुए उनके चुनाव प्रचार कार्यालय तक मार्च किया। गिरजा घरों और रेस्त्रां से लेकर अपने घरों तक में अश्वेत अमेरिकी जश्न के सागर में डूब गए। आेबामा के गृह राय शिकागो में उनके संबोधन को सुनने के लिए बड़ा जन सैलाब उमड़ पड़ा। यहां लाखों की तादाद मे लोग ग्रांट पार्क में इकट्ठा हुए थे। आेबामा जैसे ही मंच पर पहुंचे लोगों ने तालियां बजाकर पूरे जोश के साथ आेबाम आेबामा के नारे लगाते हुए अपने प्रिय नेता का स्वागत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें