फोटो गैलरी

Hindi News राज को रासुका में बंद करने की अर्जी

राज को रासुका में बंद करने की अर्जी

उत्तर भारतीयों के लिए आतंक का पर्याय बने राज ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है। इस याचिका में राज ठाकरे के खिलाफ मुंबई में दर्ज मुकदमे महाराष्ट्र से बाहर भेजने और उन्हें...

 राज को रासुका में बंद करने की अर्जी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर भारतीयों के लिए आतंक का पर्याय बने राज ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक और याचिका दायर की गई है। इस याचिका में राज ठाकरे के खिलाफ मुंबई में दर्ज मुकदमे महाराष्ट्र से बाहर भेजने और उन्हें रासुका के तहत गिरफ्तार करने की मांग की गई है। सर्वोच्च अदालत ने यह याचिका यदि स्वीकार कर ली तो महाराष्ट्र नव निर्माण सेवा प्रमुख राज ठाकर भारी मुसीबत में फंस सकते हैं। याचिकाकर्ता अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह ने याचिका में आग्रह किया है कि 27 अक्तूबर को बेस्ट बस में बिहारी युवक राहुल राज और दो दिन बाद ट्रेन में उत्तर प्रदेश के श्रमिक धरम देव राय ही हत्या की न्यायिक जांच की जाए। याचिका में उन्होंने कहा कि राज्य में संवैधानिक मशीनरी पूर्ण रूप से विफल हो चुकी है। ठाकर को रासुका के तहत गिरफ्तार करने की मांग करते हुूए सिंह ने आग्रह किया कि उत्तर भारतीयों को भयभीत कर राज ठाकर क्षेत्रीय आतंकवादी की तरह व्यवहार कर रहे हैं। वह क्षेत्र के आधार पर लोगों को बांट रहे हैं और आपसी सौहार्द के माहौल को तहस नहस कर रहे हैं। लेकिन वोट बैंक की राजनीति के कारण इस मामले में राज्य सरकार और केंद्र सरकार चुप बैठी हैं। राज को रोकने वाला कोई नहीं है वह मराठी वोट बटोरने के लिए उत्तर भारतीयों पर जुल्म कर रहे हैं। याचिका पर शीघ्र सुनवाई होने की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें