फोटो गैलरी

Hindi News सीसीएल में सतर्कता सप्ताह पर व्याख्यान का आयोजनसीसीएल में सतर्कता सप्ताह पर व्याख्यान का आयोजन

सीसीएल में सतर्कता सप्ताह पर व्याख्यान का आयोजनसीसीएल में सतर्कता सप्ताह पर व्याख्यान का आयोजन

सूचना आयुक्त बैजनाथ मिश्र ने कहा कि आरटीआइ के कारण देश से 15 प्रतिशत भ्रष्टाचार घटा है। यह ट्रांसपरंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट है। आरटीआइ से दूसरी आजादी की शुरुआत हुई है। लोक राज्य की स्थापना के...

 सीसीएल में सतर्कता सप्ताह पर व्याख्यान का आयोजनसीसीएल में सतर्कता सप्ताह पर व्याख्यान का आयोजन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सूचना आयुक्त बैजनाथ मिश्र ने कहा कि आरटीआइ के कारण देश से 15 प्रतिशत भ्रष्टाचार घटा है। यह ट्रांसपरंसी इंटरनेशनल की रिपोर्ट है। आरटीआइ से दूसरी आजादी की शुरुआत हुई है। लोक राज्य की स्थापना के उद्देश्य से इसे लागू किया गया है। वह सीसीएल में सतर्कता सप्ताह पर आहूत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इसमें सवाल-ावाब का सत्र भी हुआ।ड्ढr मिश्र ने कहा कि जनता की भागीदारी के बिना लोकतंत्र के निर्थक है। आरटीआइ लागू कर केंद्र ने यह हक दिया है। लोकतंत्र में लोगों जसी व्यवस्था होती है। इसे पवित्र बनाने के लिए घर से लोकतंत्र शुरू होना चाहिए। जन की समुचित भागीदारी ही आदर्श लोकतंत्र की नींव रख सकती है। लोगों से सूचना मांगने की आदत डालने और आइपीओ को मानसिकता बदलने का आह्वान किया। कहा कि वह सूचना देने की आदत डालें। इसे नहीं देने का बहाना न बनायें। इस मौके पर सीएमडी आरके साहा, डीएफ डॉ एके सरकार, डीपी टीके चांद एवं सीवीओ आलोक सिंह मौजूद थे।ड्ढr सीएमडी ने पूछा सवालड्ढr सीएमडी आरके साहा ने सूचना आयुक्त से सवाल किया। बताया कि एक आवेदक ने खदान और उससे संबंधित सूचनाएं एनसीडीसी के वक्त से मांगा है। आवेदक से व्यक्ितगत संपर्क करने पर उसने बताया कि पीएचडी करने के लिए वह यह सूचनाएं मांग रहा है। साहा ने इशारा किया कि यह आरटीआइ का दुरुपयोग है। इस पर आयुक्त ने कहा कि आवेदक से यह पूछना ठीक नहीं है कि वह किस प्रायोजन हेतु सूचना मांग रहा है। पीआइओ को सिर्फ सूचना देनी चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें