फोटो गैलरी

Hindi News चोओएस का सम्मेलन कल सेचदेश भर के नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे

चोओएस का सम्मेलन कल सेचदेश भर के नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे

झारखंड ऑप्थलमोलोजिकल सोसाइटी (ोओएस) का छठा वार्षिक सम्मेलन आठ और नौ नवंबर को राजधानी में आयोजित हो रहा है। इसका उद्घाटन रांची क्लब में शाम पांच बजे जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पीएन नागपल करंगे।...

 चोओएस का सम्मेलन कल सेचदेश भर के नेत्र रोग विशेषज्ञ शामिल होंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड ऑप्थलमोलोजिकल सोसाइटी (ोओएस) का छठा वार्षिक सम्मेलन आठ और नौ नवंबर को राजधानी में आयोजित हो रहा है। इसका उद्घाटन रांची क्लब में शाम पांच बजे जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ पीएन नागपल करंगे। डॉ भारती कश्यप ने बताया कि दो दिनों तक चलनेवाले इस कांफ्रेंस में देश भर के करीब 200 जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। सम्मेलन में नेत्र रोग के विभिन्न आयामों पर चर्चा होगी। सम्मेलन परिसर में ट्रेड एक्ाीविशन लगाया जायेगा। इसमें कई अग्रणी कंपनियों द्वारा नेत्र चिकित्सा से संबंधित पुस्तकें, दवाएं, लेंस, मशीन-उपकरण की जानकारी दी जायेगी।ड्ढr डॉ कश्यप ने बताया कि कांफ्रेंस में नेत्र रोगों के आधुनिकतम इलाज पर चर्चा की जायेगी। इसमें डॉ मलय वर्मा, डॉ पम्मी राय, डॉ विजय प्रताप सिंह, डॉ रत्नेश कुमार, डॉ हरिशंकर नाग, डॉ एनएस भिडे, डॉ रिमपिका महाजन, डॉ बंदना प्रसाद सहित कई जाने-माने डॉक्टर अपना व्याख्यान देंगे।ड्ढr कार्यक्रम में स्व. डॉ बीपी कश्यप मेमोरियल व्याख्यान भी आयोजित होगा। इसमें रटिना के जानेमाने विशेषज्ञ डॉ नागपाल अपना व्याख्यान देंगे। डॉ नागपाल अंतरराष्ट्रीय स्तर के रटिना सुपरस्पेशलिटी विशेषज्ञ हैं। कार्यक्रम में कश्यप आइ हॉस्पिटल की तरफ से आंखों की विभिन्न जटिल बीमारियों पर आधारित फिल्म दिखायी जायेगी। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कमेटी बनायी गयी है। संरक्षक डॉ आरपी टंडन, डॉ केसी मेहता, को चेयरमैन (आयोजन कमेटी) डॉ एसएनपी गुप्ता, आयोजन सचिव डॉ राजमोहन, अध्यक्ष साइंटिफिक कमेटी डॉ बीपी कश्यप, डॉ भारती कश्यप को शामिल किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें