फोटो गैलरी

Hindi News तालिबान ने दी कलम व जुबान बंद रखने की धमकी

तालिबान ने दी कलम व जुबान बंद रखने की धमकी

पाकिस्तान में तालिबान ने मीडिया को धमकी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई भी रिपोर्ट प्रकाशित अथवा प्रसारित की गई तो इसका अंजाम बुरा होगा। समाचार एजेंसी ‘ऑनलाइन’ ने खबर दी है कि समाचार चैनलों और समाचार...

 तालिबान ने दी कलम व जुबान बंद रखने की धमकी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान में तालिबान ने मीडिया को धमकी दी है कि अगर उनके खिलाफ कोई भी रिपोर्ट प्रकाशित अथवा प्रसारित की गई तो इसका अंजाम बुरा होगा। समाचार एजेंसी ‘ऑनलाइन’ ने खबर दी है कि समाचार चैनलों और समाचार पत्रों के कार्यालयों के बाहर तालिबान की ओर से पोस्टर चिपकाएं गए हैं, जिनमें कहा गया है कि मीडिया तालिबानियों के बारे में नाकारात्मक रिपोर्ट पेश कर रहा है। पोस्टरों में कहा गया है, ‘‘जो पत्रकार तालिबान के खिलाफ मुहिम शुरू कर रहे हैं वे अपनी हरकत से बाज आएं नहीं तो अंजाम बुरा होगा। अगर मीडिया तालिबान को लेकर अपना रवैया नहीं बदलता है तो पत्रकारों के खिलाफ शरिया कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।’’ इस्लामाबाद प्रेस क्लब के तारिक चौधरी ने तालिबान की धमकी पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि पत्रकार समुदाय इस धमकी के मद्देनजर एक रणनीति बनाएगा। उधर, इस्लामाबाद स्वतंत्र पत्रकार संघ के शहरयार खान ने कहा कि मीडिया आजाद होकर काम कर रही है और कोई भी मीडिया से उसके अधिकार नहीं छीन सकता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें