फोटो गैलरी

Hindi Newsमारुति रिट्ज की बिक्री 2 लाख के पार

मारुति रिट्ज की बिक्री 2 लाख के पार

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को कहा कि उसकी प्रीमियम कॉम्पैक्ट कार रिट्ज की बिक्री इसके बाजार में उतारने के तीन साल के भीतर दो लाख के स्तर को पार कर गई है।   ...

मारुति रिट्ज की बिक्री 2 लाख के पार
एजेंसीFri, 04 May 2012 06:52 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को कहा कि उसकी प्रीमियम कॉम्पैक्ट कार रिट्ज की बिक्री इसके बाजार में उतारने के तीन साल के भीतर दो लाख के स्तर को पार कर गई है।
  
कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिल्ली की वाहन कंपनी को निकट भविष्य में ज्यादा बिक्री की उम्मीद है। बयान में कहा कि रिट्ज ने स्विफ्ट की तरह दो लाख की बिक्री के स्तर को सबसे तेजी से पार किया है। वर्ष 2011-12 में प्रीमियम ए2 खंड में सबसे अधिक बिकने वाली कार रही।
   
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान घरेलू बाजार में 64,000 कारें बेची। बयान में कहा गया कि 2009 में आई इस कार में दो सबसे सफल इंजन 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन और डीडीआईएस 1.3 एल डीजल इंजन का उपयोग किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें