फोटो गैलरी

Hindi Newsनार्वे के विदेश मंत्री को कृष्णा ने कहा, धन्यवाद

नार्वे के विदेश मंत्री को कृष्णा ने कहा, धन्यवाद

नार्वे में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद दो प्रवासी बच्चों की स्वदेश वापसी के एक दिन बाद विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने बुधवार को नार्वे के अपने समकक्ष जोनास गहर स्टोर को टेलीफोन किया और इस संरक्षण विवाद को...

नार्वे के विदेश मंत्री को कृष्णा ने कहा, धन्यवाद
एजेंसीWed, 25 Apr 2012 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नार्वे में लंबी कानूनी लड़ाई के बाद दो प्रवासी बच्चों की स्वदेश वापसी के एक दिन बाद विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने बुधवार को नार्वे के अपने समकक्ष जोनास गहर स्टोर को टेलीफोन किया और इस संरक्षण विवाद को सुलझाने में मदद देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

आधिकारिक प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि कृष्णा ने स्टोर को फोन किया और बच्चों की भारत वापसी में मदद देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। नार्वे की बाल संरक्षण सेवा ने पिछले साल मई महीने में बच्चे अभिज्ञान और ऐश्वर्या को उनके माता-पिता सागरिका और अनुरूप भट्टाचार्य से अपने अधिकार में ले लिया था। बाल संरक्षण सेवा ने इसके पीछे माता-पिता से भावनात्मक लगाव के खत्म होने का हवाला दिया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें