फोटो गैलरी

Hindi News संक्षिप्त खबर

संक्षिप्त खबर

तबादले को लेकर यूपीए सांसद नाराजसंवाददाता बोकारो राज्य में एसडीओ के तबादले को लेकर यूपीए के घटक दलों में नाराजगी है। धनबाद के एसडीओ के तबादले से नाराज सांसद चंद्रशेखर दुबे ने सोनिया गांधी से मिल...

 संक्षिप्त खबर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तबादले को लेकर यूपीए सांसद नाराजसंवाददाता बोकारो राज्य में एसडीओ के तबादले को लेकर यूपीए के घटक दलों में नाराजगी है। धनबाद के एसडीओ के तबादले से नाराज सांसद चंद्रशेखर दुबे ने सोनिया गांधी से मिल शिकायत करने की बात कही है। हाारीबाग के एसडीओ के तबादले के बाद उसे रद्द करने से नाराज सांसद भुवनेश्वर मेहता ने सोमवार को सीएम से मिलकर अपना विरोध दर्ज कराया। चंद्रशेखर दुबे ने सीएम की कार्य प्रणाली पर नाराजगी जाहिर की। उधर भुवनेश्वर मेहता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को सीएम से मिला। उसने भीष्म कुमार को एसडीओ बनाने की मांग की। गैंग रैप में घायल युवती की मौत संवाददाता स्वांग आइइएल थाना क्षेत्र के गवर्नमेंट कालोनी स्थित फेस वन में गैंग रप की शिकार एक युवती की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी। उक्त युवती सात नवंबर को तेनुघाट स्थित एक झाड़ी में बेहोश पायी गयी थी। राहगीरों ने उसके घर पहुंचाया। उसके परिानों ने उसे तत्काल आइइएल आर्डियर अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे बोकारो भेजा गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। बताया जाता है कि सामूहिक बलात्कार के बाद उसे झाड़ी में फें क दिया गया था। इस संबंध में आइइएल एवं तेनुघाट ओपी प्रभारी से पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। अपराधी रज्जे ढेर, जवान घायलसंवाददाता जमशेदपुर जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फायरिंग कर दहशत फैलानेवाला अपराधी करण सिंह उर्फ रजे बारीडीह बहादुर सिंह बगान में सोमवार की सुबह 5.40 बजे पुलिस के हाथों मारा गया। पुलिस के अनुसार जिस पिस्तौल से वह दहशत फैलाया करता था, वही उसकी मौत का सामान बन गयी। मरने से पहले उसने एक होमगार्ड जवान पतिराम महतो को घायल कर दिया। रज्जे के पास से 7.65 की एक पिस्टल, एक कट्टा और दो मैगजीन बरामद की गयी है। पुलिस के अनुसार मोस्ट वांटेड अखिलेश सिंह के लिए काम करनेवाले रज्जे के खिलाफ गोलीचालन, रंगदारी और मारपीट के 10 मामले दर्ज थे। इधर पीयूसीएल ने इस मामले की जांच करने की घोषणा की है। इसके लिए पांच सदस्यीय दल का गठन किया गया है। पीयूसीएल के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल चक्रवर्ती ने यह जानकारी दी। बैलगाड़ी कुएं में गिरी, दो मर संवाददाता गिरिडीह मुफ्फसिल थानान्तर्गत लेदा गांव में सोमवार को एक बैलगाड़ी कुएं में जा गिरी। जानकारी के अनुसर बैलगाड़ी पर नौ बच्चे सवार थे। इनमें दो की मौत हो गई। बच्चे बालेश्वर सोनार व मुकुंद सोनार के हैं। दोनों की आयु लगभग पांच साल थी। जानकारी के अनुसार मंगर पंडित खेत से धान लाने जा रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल के हॉर्न से बैलगाड़ी में जुते बैल बिदक गये। बिदके बैल बैलगाड़ी को पांच सौ मीटर तक दौड़ा कर ले गये। इसी दौरान एक कुएं में बैलगाड़ी जा गिरी। बैलगाड़ी पर सवार नौ बच्चे भी कुएं में जा गिर। पास क्रिकेट खेल रहे युवकों ने सात बच्चों को जीवित निकाल लिया, पर दो बच्चों को बचाया नहीं जा सका। घटना की पुलिस ने भी पुष्टि की है।ड्ढr रोड पर लगी 15 किलो की लैंड माइंस बरामदड्ढr संवाददाता डुमरी डुमरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर के पास रोड पर लगायी गयी 15 किलो की एक लैंड माइंस पुलिस ने सोमवार को बरामद की। पुलिस ने यह बरामदगी गुप्त सूचना के आधार पर की। लैंड माइंस बरामद करने में डुमरी, निमियांघाट थाना की पुलिस के अलावा सीआरपी जवान भी शामिल थे। ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें