फोटो गैलरी

Hindi News कोआपरटिव में भी शुरू होगा एमबीए कोर्स

कोआपरटिव में भी शुरू होगा एमबीए कोर्स

देश में कोआपरटिव में भी मास्टर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स शुरू किया जा रहा है। नेशनल कोआपरटिव यूनियन ऑफ इंडिया के प्रयासों से कोर्स तैयार कर लिया गया है। इसे देश के पांच कोआपरटिव ट्रेनिंग संस्थानों...

 कोआपरटिव में भी शुरू होगा एमबीए कोर्स
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में कोआपरटिव में भी मास्टर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स शुरू किया जा रहा है। नेशनल कोआपरटिव यूनियन ऑफ इंडिया के प्रयासों से कोर्स तैयार कर लिया गया है। इसे देश के पांच कोआपरटिव ट्रेनिंग संस्थानों में शुरू किए जाने की तैयारी है। नेशनल कोआपरटिव यूनियन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट जी. एच. अमीन ने बताया कि इस कोर्स को आईआईएम अहमदाबाद और कोलकात्ता के विशेषज्ञों ने तैयार किया है। कोर्स में भारतीय सहकारी क्षेत्र की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है। मकसद यह है कि कोआपरटिव क्षेत्र के लिए विशेषज्ञ प्रबंधन मैनपावर तैयार करना। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द कुछ संस्थानों में यह कोर्स जल्द शुरू कर दिया जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में अमीन ने कहा कि कोआपरटिव मूवमेंट आज हालांकि दुनिया के 148 देशों में चल रहा है लेकिन भारत में सरकारी हस्पक्षेप के कारण कई राज्यों में इसकी दुर्गति हो रही है। अमीन चाहते हैं कि कोआपरटिव में सरकारी हस्तक्षेप रुके। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने कोआपरटिव कानूनों को देश भर में समान और स्वायत्त बनाने के लिए संविधान में संशोधन को सैद्धान्तिक मंजूरी प्रदान कर दी है। संशोधन को अब संसद में पारित होना है। इससे सभी राज्यों में कोआपरटिव संस्थानों पर से सरकार का शिकंजा खत्म होगा और देश भर में नियम-कायदे समान हो जाएंगे। अमीन ने बताया कि संगठन के बैनर तले आगामी 14 नवम्बर से देश भर में राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें