फोटो गैलरी

Hindi Newsमाल्या ने दिया आश्वासन, हड़ताल नहीं करेंगे कर्मचारी

माल्या ने दिया आश्वासन, हड़ताल नहीं करेंगे कर्मचारी

निजी एयरलाइंस किंगफिशर के प्रमुख विजय माल्या के आश्वासन के बाद किंगफिशर कर्मचारियों ने मंगलवार रात 8 बजे तक का दिया अल्टीमेटम वापस ले लिया है। किंगफिशर कर्मचारियों ने माल्या को एक पत्र लिखकर यह...

माल्या ने दिया आश्वासन, हड़ताल नहीं करेंगे कर्मचारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 03 Apr 2012 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

निजी एयरलाइंस किंगफिशर के प्रमुख विजय माल्या के आश्वासन के बाद किंगफिशर कर्मचारियों ने मंगलवार रात 8 बजे तक का दिया अल्टीमेटम वापस ले लिया है।

किंगफिशर कर्मचारियों ने माल्या को एक पत्र लिखकर यह चेताया था कि अगर मंगलवार रात 8 बजे तक उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वे लोग फिर से हड़ताल पर चले जाएंगे।
 
दूसरी तरफ नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से किंगफिशर एयरलाइंस के लिए राहत के संकेत मिल रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल डीजीसीए कंपनी के खिलाफ किसी कड़े कदम को उठाने के पक्ष में नहीं है।
 
सोमवार को कंपनी के मुखिया विजय माल्या ने हालांकि कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही कर्मचारियों के वेतन का भुगतान शुरू कर देंगे। लेकिन कर्मचारियों की अस्थिरता को देखकर माल्या का आश्वासन नाकाफी साबित हो रहा था। बीते साल दिसंबर से कर्मचारियों का वेतन रुका हुआ है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें