फोटो गैलरी

Hindi News उग्र भीड़ ने थाने में की तोड़फोड़, पथराव

उग्र भीड़ ने थाने में की तोड़फोड़, पथराव

अपनी जमीन पर एक विश्ेाष समुदाय के लोगों द्वारा अवैध कब्जे के बाद प्रशासनिक असहयोग से आक्रोशित हाारों लोगों ने मंगलवार की रात फारबिसगंज के सिमराहा थाना में घंटों उत्पात मचाया। आक्रोशित लोगों ने थाना...

 उग्र भीड़ ने थाने में की तोड़फोड़, पथराव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अपनी जमीन पर एक विश्ेाष समुदाय के लोगों द्वारा अवैध कब्जे के बाद प्रशासनिक असहयोग से आक्रोशित हाारों लोगों ने मंगलवार की रात फारबिसगंज के सिमराहा थाना में घंटों उत्पात मचाया। आक्रोशित लोगों ने थाना के कच्चे घरों को तोड़कर वाहन समेत कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कमर की कई खिड़कियों एवं अन्य सामानों को तोड़कर पथराव भी किया। पथराव से थाना के एक ड्राइवर एवं चौकीदार घायल हो गये। लोगों को आक्रोश को देख थाना से पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए। बाद में पुलिस बलों के पहुंचने पर प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर आठ लोगों को धर दबोचा। घटना का कारण एक समुदाय की लगभग 135 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा बताया जाता है। पीड़ितों का कहना था कि जहां एक तरफ उनकी जिन्दगी का सवाल है वहीं प्रशासन उदासीनता बरत रहा है।ड्ढr ड्ढr ग्रामीण 107 की कार्रवाई को पीड़ित नाकाफी बता रहे हैं। घटना को लेकर लगभग तीन घंटे तक सिमराहा बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मची रही। घटना को लेकर अररिया के डीएम अंजनी कुमार वर्मा, एसपी मो. अली सिद्धिकी, सार्जेट एएसपी सुधीर कुमार, डीएसपी जितेन्द्र मिश्रा,एसडीओ अनिल कुमार, इंस्पेक्टर वीरन्द्र कुमार, बीडीओ अजय कुमार, थानाध्यक्षों में एम पी सिंह, दलजीत झा, दीपांकर श्रीज्ञान के अलावा दर्जनों सैप, बीएमपी एवं डीएपी के जवान रात भर थाना में डटे रहे। डीएम ने घटना की बाबत थानाध्यक्ष के अलावा गिरफ्तार आठ में से कई लोगों से पूछताछ की एवं घटना के कारणों को खंगाला।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें