फोटो गैलरी

Hindi News छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा के बीच मतदान

छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा के बीच मतदान

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को मतदान के बाद वापस लौट रहे चुनावकर्मी दल पर नक्सलियों की गोलाबारी में केन्द्रीय र्जिव पुलिस बल का एक रेडियो आपरेटर मारा गया जबकि दंतेवाड़ा की बीजापुर और...

 छत्तीसगढ़ में नक्सली हिंसा के बीच मतदान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को मतदान के बाद वापस लौट रहे चुनावकर्मी दल पर नक्सलियों की गोलाबारी में केन्द्रीय र्जिव पुलिस बल का एक रेडियो आपरेटर मारा गया जबकि दंतेवाड़ा की बीजापुर और नारायणपुर में नक्सल हिंसा में तीन सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। चुनाव आयोग में उप चुनाव आयुक्त जेपी प्रकाश ने छत्तीसगढ़ में मतदान के पहले चरण के बारे में शुक्रवार शाम बताया कि रामपुर और बस्तरमंडलों में हिंसा और मतदान में व्यवधान की बीस घटनाएं हुई। उन्होंने कहा कि व्यवधान वाले मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान के बारे में आयोग शनिवार दोपहर कोई फैसला करेगा। उन्होने बताया कि शाम तक मिली जानकारी के अनुसार 3विधानसभा क्षेत्रों में करीब 55 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होने कहा कि यह अनुमान कुछ कम या कुछ अधिक हो सकता है। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा जिले में मतदान केन्द्र पर जाते समय चुनाव पार्टी पर प्रेशर बम से हुए हमले में दो विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीआे) और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। बीजापुर में मतदान केन्द्र पर नक्सली हमलों में एक सुरक्षा जवान घायल हो गया। बीजापुर में मतदान केन्द्र पर नक्सली हमले में एक सुरक्षा जवान घायल हो गया। इसी तरह नारायणपुर में हुए हमले में एक नागरिक घायल हो गया। इन दोनों मतदान केन्द्रों पर मतदान जारी रहा। उन्होने बताया कि दुर्ग में एक उम्मीदवार धनंजय सिंह परिहार को निषिद्ध मतदान क्षेत्र में आने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होने बताया कि एक मतदान केन्द्र कबीरधाम में मतदाताआें ने क्षेत्र की उपेक्षा पर शिकायत करते हुए मतदान का बहिष्कार किया। नक्सल प्रभावित इन क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों के बारे में उन्होने बताया कि आठ हेलीकाप्टरों की सेवाएं ली गई तथा मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षाबलों की 335 कंपनियां और राय सशस्त्र बल की एक सौ से अधिक कंपनियां तैनात की गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें