फोटो गैलरी

Hindi News इकनॉमिक समिट में रियलटीच और एविएशन की उपेक्षा

इकनॉमिक समिट में रियलटीच और एविएशन की उपेक्षा

इंडिया इकनॉमिक समिट आगामी 16 नवम्बर से राजधानी में शुरू हो रहा है। इसमें करीब 35 देशों के 700 उद्योगपति,बैंकर,अर्थशास्त्री आदि मुख्य रूप से मौजूदा वैश्विक आर्थिक मंदी और भारत की आर्थिक स्थिति आदि पर...

 इकनॉमिक समिट में रियलटीच और एविएशन की उपेक्षा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडिया इकनॉमिक समिट आगामी 16 नवम्बर से राजधानी में शुरू हो रहा है। इसमें करीब 35 देशों के 700 उद्योगपति,बैंकर,अर्थशास्त्री आदि मुख्य रूप से मौजूदा वैश्विक आर्थिक मंदी और भारत की आर्थिक स्थिति आदि पर माथा-पच्ची करेंगे। उद्योग और वाणिज्य संगठन सीआईआई के सहयोग से इसका आयोजन हो रहा है। वैश्विक आर्थिक मंदी ने भारत में एविएशन और रीयल एस्टेट के क्षेत्रों को हिला कर रख दिया है। लेकिन सम्मेलन के दौरान इन दोनों ही विशेष संकट में फंसे सेक्टरों पर अलग से चर्चा की व्यवस्था नहीं की गई है। सीआईआई के डायरक्टर जनरल चन्द्रजीत बैनर्जी ने माना कि इन क्षेत्रों पर अलग से कोई बात नहीं होगी, लेकिन इन मसलों पर जोर दिया गया तो इन पर फोकस किया जा सकता है। उन्होंने इस सवाल का भी कोई साफ उत्तर नहीं दिया कि एविएशन सेक्टर की दो प्रमुख हस्तियां विजया माल्या और नरश गोयल सम्मेलन में शिरकत क्यों नहीं कर रहीं। इसमें रतन टाटा,सुनील भारती मित्तल,आनंद महिन्द्रा, एनआर नारायणमूर्ति जसी कॉरपोरट इंडिया की अहम हस्तियां भी नहीं आ रहीं। बैनर्जी ने कहा कि सम्मेलन के दौरान भारत आर्थिक मंदी भारत क्या सीख सकता है, हमारी विकास की गति अवरोधों का किस तरह से मुकाबला कर सकती है और रिस्क मैनजमेंट कैसे किया जाना चाहिए आदि विषयों पर उपयोगी विचार मंथन होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें