फोटो गैलरी

Hindi Newsहर साल एक लाख घर बनाएगा डीडीए

हर साल एक लाख घर बनाएगा डीडीए

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) प्रतिवर्ष एक लाख मकानों के निर्माण की योजना पर काम कर रहा है। शहरी विकास राज्य मंत्री सौगत राय ने लोकसभा में ऊषा वर्मा, सीमा उपाध्याय तथा सुशीला सरोज के सवालों के लिखित...

हर साल एक लाख घर बनाएगा डीडीए
एजेंसीTue, 20 Mar 2012 07:16 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) प्रतिवर्ष एक लाख मकानों के निर्माण की योजना पर काम कर रहा है। शहरी विकास राज्य मंत्री सौगत राय ने लोकसभा में ऊषा वर्मा, सीमा उपाध्याय तथा सुशीला सरोज के सवालों के लिखित उत्तर में बताया कि डीडीए ने सूचना दी है कि लगभग 95 हजार रिहायशी इकाइयों के निर्माण के संबंध में योजना प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

उन्होंने डीडीए के हवाले से बताया कि 95384 रिहायशी ईकाइयों की योजना तैयार की जा रही है जिसमें निम्न आय वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 78371 ईकाइयां तथा बाकी 16977 ईकाइयां अन्य श्रेणियों के लिए होंगी।

राय ने के सुगुमार के एक अन्य सवाल के लिखित जवाब में बताया कि दिल्ली तथा देश के अन्य भागों में कृषि भूमि पर आवास बनाने की अनुमति के लिए एक केन्द्रीय कानून बनाने का सरकार का कोई विचार नहीं है और न ही ऐसा कोई प्रस्ताव है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें