फोटो गैलरी

Hindi News स्कूल प्रदर्शनी में उमड़ीे अभिभावकों की भीड़

स्कूल प्रदर्शनी में उमड़ीे अभिभावकों की भीड़

देश-विदेश की नामी-गिरामी स्कूलों की जानकारी एक छत के नीचे चाहिए तो पांचवें इंडिया एण्ड इंटरनेशनल प्रीमियर स्कूल्स एक्ाीबिशन में आएं। आईआईपीएसई द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में देश-विदेश के कुल...

 स्कूल प्रदर्शनी में उमड़ीे अभिभावकों की भीड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश-विदेश की नामी-गिरामी स्कूलों की जानकारी एक छत के नीचे चाहिए तो पांचवें इंडिया एण्ड इंटरनेशनल प्रीमियर स्कूल्स एक्ाीबिशन में आएं। आईआईपीएसई द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी में देश-विदेश के कुल 22 नामी बोर्डिग स्कूल हिस्सा ले रहे हैं। होटल चाणक्य में लगी प्रदर्शनी में पहले दिन शनिवार को अभिभावकों की भारी भीड़ उमड़ी।ड्ढr ड्ढr अभिभावकों को एक ही छत के नीचे कई बोर्डिग स्कूलों के संबंध में जानकारी मिली। प्रदर्शनी में रविवार को रात आठ बजे तक अभिभावक बोर्डिग स्कूलों के संबंध में जानकारी ले सकेंगे। देहरादून, पानीपत, राजस्थान, नई दिल्ली, कोलकाता, भोपाल, जमशेदपुर, केरल, रांची व उदयपुर आदि के बोर्डिग स्कूलों ने अपना स्टॉल लगाया है। स्कूलों में नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था है। स्कूलों के प्रतिनिधियों ने अभिभावकों को अपने स्कूल के संबंध में पूरी जानकारी मुहैया करायी। अभिभावकों ने अंतरराष्ट्रीय शैक्षिक मूल्यांकन संस्था, कैम्ब्रिज इंटरनेशनल परीक्षा, टौरियन वर्ल्ड स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, एल के सिंघानिया एजुकेशनल सेंटर, यूनियन वर्ल्ड स्कूल आदि स्कूलों के प्रतिनिधियों से आवासीय सुविधाओं और फी-स्ट्रक्चर के संबंध में जानकारी ली। एक्ाीबिशन के प्रोजेक्ट हेड रीतेश जायसवाल ने बताया कि बिहार में तीसरी बार प्रदर्शनी लगायी गई है। इसके बाद कोलकाता, लुधियाना, अहमदाबाद व सूरत में प्रदर्शनी लगायी जायेगी। इस बीच काठमांडू, भूटान और बैंकाक में प्रदर्शनी लगेगी। उन्होंने बताया कि अभिभावक एक ही छत के नीचे कई स्कूलों के संबंध में जानकारी मिलने से बच्चों के लिए स्कूल के चयन में काफी आसानी होगी। प्रदर्शनी के प्लेटिनम स्पांसर यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज इंटरनेशनल इगामिनेशन व गोल्ड स्पांसर टौरियन वर्ल्ड स्कूल है।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें