फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत-चीन सीमा वार्ता के विरोध में तिब्बतियों का प्रदर्शन

भारत-चीन सीमा वार्ता के विरोध में तिब्बतियों का प्रदर्शन

भारत और चीन के बीच जारी सीमा वार्ता पर आपत्ति जताते हुए करीब दर्जन भर तिब्बतियों ने गुरुवार को हैदराबाद हाउस के सामने प्रदर्शन किया और दावा किया कि तिब्बत को आजादी दिए बिना चीन ऐसा नहीं कर...

भारत-चीन सीमा वार्ता के विरोध में तिब्बतियों का प्रदर्शन
एजेंसीThu, 01 Mar 2012 12:43 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और चीन के बीच जारी सीमा वार्ता पर आपत्ति जताते हुए करीब दर्जन भर तिब्बतियों ने गुरुवार को हैदराबाद हाउस के सामने प्रदर्शन किया और दावा किया कि तिब्बत को आजादी दिए बिना चीन ऐसा नहीं कर सकता।
   
हाथों में तिब्बती झंडे और चीन विरोधी नारे लिखी तख्तियां उठाए प्रदर्शनकारी गुरुवार सुबह इंडिया गेट के निकट हैदराबाद हाउस के सामने एकत्र हुए जहां विदेश मंत्री एस एम कृष्णा चीन के विदेश मंत्री यांग च्येछी के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर रहे हैं।
   
प्रदर्शन को देखते हुए बहुत से पुलिसकर्मी इलाके में तैनात थे और उन्होंने तिब्बत की आजादी की मांग करते नारे लगा रहे प्रदर्शनकारियों को तत्काल हिरासत में ले लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्होंने महिलाओं समेत दर्जन भर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है और उन्हें नजदीकी थाने ले जाया गया है।
   
प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा कि तिब्बत को आजादी दिए बिना चीन द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा नहीं कर सकता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें