फोटो गैलरी

Hindi News जैसलमेर में वोटिंग के लिए मोबाइल बूथ!

जैसलमेर में वोटिंग के लिए मोबाइल बूथ!

क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे बड़े जैसलमेर जिले में राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदाताआें की सुविधा कें लिए जिला प्रशासन ने चलते-फिरते चार मोबाइल बूथ और एक फ्लोटिंग मोबाइल स्टेशन स्थापित करने के...

 जैसलमेर में वोटिंग के लिए मोबाइल बूथ!
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे बड़े जैसलमेर जिले में राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदाताआें की सुविधा कें लिए जिला प्रशासन ने चलते-फिरते चार मोबाइल बूथ और एक फ्लोटिंग मोबाइल स्टेशन स्थापित करने के प्रस्ताव निर्वाचन आयोग के विचारार्थ भिजवाए हैं। सीमावर्ती बाडमेर, जैसलमेर जिले में दूरदराज इलाको में बसी ढ़ाणियों तथा गांवों के मतदाताआें को मतदान के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती हैं। इस समस्या की जानकारी मिलने पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने हाल ही में जयपुर में संपन्न बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए थे। जिला कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने बताया कि पहियों पर चलते-फिरते चार मोबाइल पोलिंग स्टेशन मण्डाऊ, सुल्तना, हुसनाऊ, 2 पीटीपी में खोलने के प्रस्ताव भेजे गए हैं। उन्होंने बताया कि स्थाई मतदान केन्द्र रावलो फकीर पर कायम फ्लोटिंग बूथ पहले मण्डाऊ गांव जाएगा। चलते-फिरते मतदान केन्द्र इस तरह बारी-बारी से मतदान करवाकर वापस स्थाई मतदान केन्द्र पर पहुंचजाएगें। डॉ. सुरपुर के अनुसार निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें