फोटो गैलरी

Hindi Newsपाक अमेरिका के साथ अच्छे संबंध चाहता है: गिलानी

पाक अमेरिका के साथ अच्छे संबंध चाहता है: गिलानी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने गुरुवार को कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ बहुत अच्छे संबंध बनाना चाहता है और युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में सुलह तथा स्थायित्व को बढ़ावा देने के प्रयास...

पाक अमेरिका के साथ अच्छे संबंध चाहता है: गिलानी
एजेंसीThu, 23 Feb 2012 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने गुरुवार को कहा कि उनका देश अमेरिका के साथ बहुत अच्छे संबंध बनाना चाहता है और युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में सुलह तथा स्थायित्व को बढ़ावा देने के प्रयास की दृष्टि से तीनों देशों को एक ही धरातल पर आने की जरूरत है।

गिलानी ने यहां यात्रा पर आए अमेरिकी संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ भेंट के दौरान साझे लक्ष्य हासिल करने के लिए परस्पर स्वीकृत रणनीति की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सैन्य हल स्थायी हल नहीं प्रदान करता है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार गिलानी ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और अमेरिका एक ही धरातल पर हैं और तीनों ने आपस में मिलकर अफगानिस्तान में सुलह, शांति और स्थायित्व के संवर्धन के लिए काम किया है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान उस राजनीतिक प्रकिया का समर्थन करता है जिससे अफगानिस्तान में राजनीतिक समाधान हो और हाल ही इस्लामाबाद की यात्रा पर आए अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ इस विषय पर विस्तार से चर्चा हुई थी।

अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को गिलानी ने अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में एक सांसद द्वारा लाये गए उस प्रस्ताव पर अपनी सरकार की गंभीर चिंता से अवगत कराया जिसमें बलूचिस्तान में आत्मनिर्णय के अधिकार की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आवाम अमेरिका से उम्मीद करता है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय हितों, उसकी सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति संजीदा रहे। यह प्रस्ताव दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध में एक और रोड़ा बन गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका के साथ बहुत अच्छे संबंध बनाना चाहता है और परस्पर हित एवं सम्मान के आधार पर ऐसी साझेदारी करना महत्वपूर्ण है। गिलानी ने कहा कि ड्रोन हमले जैसे एकतरफा अमेरिकी कार्रवाई अस्वीकार्य और घातक है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ संबंध सुधारने के लिए कदम उठाए हैं।

प्रतिनिधिमंडल के अगुवा प्रतिनिधि सभा की नियमन समिति के अध्यक्ष डेविड ड्रीयर ने कहा कि रिपब्लिकन, डेमोक्रेट और अमेरिका सरकार (बलूचिस्तान) पर संबंधित सांसद के प्रस्ताव के खिलाफ हैं। अमेरकी सांसदों ने कहा कि सहायता नहीं बल्कि व्यापारी आर्थिक विकास का रास्ता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें