फोटो गैलरी

Hindi News एनजीओ-विभागों में तालमेल जरूरी

एनजीओ-विभागों में तालमेल जरूरी

वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही ने कहा है कि राज्य में सरकारी विभागों और स्वयंसेवी संगठनों की कार्यप्रणाली में काफी गैप है। इस कारण योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। दोनों में समन्वय...

 एनजीओ-विभागों में तालमेल जरूरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही ने कहा है कि राज्य में सरकारी विभागों और स्वयंसेवी संगठनों की कार्यप्रणाली में काफी गैप है। इस कारण योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। दोनों में समन्वय जरूरी है। सरकारी विभाग और स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधियों को चाहिए कि जब वे ग्रामीण इलाकों में कार्य करं, तो सिर्फ एक मामले के लिए नहीं, बल्कि उससे संबंधित सभी बिंदुओं पर कार्य करं। शाही मंगलवार को होटल कैपिटोल हिल में झारखंड हेल्थ कम्यूनिकेशन स्ट्रेटजी डॉक्यूमेंट के लांचिंग समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य में साक्षरता दर 50 प्रतिशत भी नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि जो भी कार्य हो, उसे व्यवस्थित तरीके से ग्रामीणों तक पहुंचाया जाये। इसके पूर्व उन्होंने परिवर्तन पुस्तिका का विमोचन किया। इस अवसर पर यूएसएआइडी के डायरक्टर इन चीफ डॉ जीतेंद्र कुमार ने राज्य में चलायी जा रही योजनाओं के बार में बताया। मिस मोनिक मोसोल्फ ने कार्यक्रम के बार में विस्तार से जानकारी दी।दूसर सत्र में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी। साथ ही आदिवासियों में स्वास्थ्य जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर डॉ गोपा कुमार, शिवानी कपूर, सुजीत रांन के अलावा स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें