फोटो गैलरी

Hindi News अमेरिकी उपराष्ट्रपति डिकचच चेनी दोषी करार

अमेरिकी उपराष्ट्रपति डिकचच चेनी दोषी करार

अमेरिका में साउथ टेक्सास की मुख्य ज्यूरी ने उप राष्ट्रपति डिक चेनी और पूर्व अटार्नी जनरल अल्बटरे गोंजालेस को निजी जेलों में कैदियों के साथ र्दुव्‍यवहार से जुड़े मामले में संगठित आपराधिक गतिविधियों का...

 अमेरिकी उपराष्ट्रपति डिकचच चेनी दोषी करार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका में साउथ टेक्सास की मुख्य ज्यूरी ने उप राष्ट्रपति डिक चेनी और पूर्व अटार्नी जनरल अल्बटरे गोंजालेस को निजी जेलों में कैदियों के साथ र्दुव्‍यवहार से जुड़े मामले में संगठित आपराधिक गतिविधियों का दोषी करार दिया है।ड्ढr अमेरिका-मेक्िसको सीमा पर रिया ग्रैंडै वैली के निकट विलेसी काउंटी में इस ज्यूरी ने मंगलवार को कहा कि चेनी शोषित तबके के लोगों को आजादी से वंचित कर आर्थिक लाभ उठा रहे हैं। इस मामले में आर्थिक लाभ उठाने के लिए पूरी श्रंखला बनी हुई है।ड्ढr ड्ढr ज्यूरी ने अपने फैसले में लिखा कि मुझे बहुत ही दुख के साथ फैसला लेना पड़ रहा है लेकिन चेनी और गोंजालेस को दोषी ठहराने के अलावा हमारे पास और कोई विकल्प नहीं है क्योंकि हम अपने देश को प्यार करते हैं। टेक्सास अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश का गृह राज्य है। गोंजालेस ने जेल में होने वाले हमलों से जुड़ी जांच को खत्म करने के लिए अपने ओहदे का गलत तरीके से इस्तेमाल किया। ज्यूरी ने ग्रेगोरियो डे ला रोसा के मामले का जिक्र किया है जिसकी विलेसी काउंटी के एक निजी जेल में 26 अप्रैल 2001 को मौत हो गई थी।ड्ढr चेनी के कार्यालय ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से यह कहकर इंकार कर दिया कि उन्हें इससे सम्बन्धित प्रति अभी नहंी मिली है। चेनी के प्रवक्ता मेगान मिशेल ने कहा कि हम इससे जुड़ी प्रति मिलने से पहले कोई प्रतिक्रिया नहीं करना चाहते।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें