फोटो गैलरी

Hindi News बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पेशी का वारंट

बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पेशी का वारंट

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सीवान (बिहार) से बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ लगभग दो दशक पहले हुए एक सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड के एक मामले में अदालत ने पेशी वारंट जारी किया गया है। त्वरित...

 बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की पेशी का वारंट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सीवान (बिहार) से बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खिलाफ लगभग दो दशक पहले हुए एक सनसनीखेज तिहरे हत्याकांड के एक मामले में अदालत ने पेशी वारंट जारी किया गया है। त्वरित अदालत के न्यायाधीश अवधेश मल्ल की अदालत से जारी इस वारंट को बिहार के सिवान जेल भेजा गया है, जहां शहाबुद्दीन कुछ अन्य आपराधिक मामलों के कारण बंद हैं। जमशेदपुर के जुगसलाई क्षेत्र में दो फरवरी 1ो तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। एक मृतक के भाई ने इस संबंध में शहाबुद्दीन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अदालत ने पहले भी उनकी पेशी के लिए वारंट जारी किए थे तथा बिहार के गृह सचिव और अन्य आला अधिकारियों से उनकी पेशी सुनिश्चत कराने को कहा गया था पर राय में उनके खिलाफ चल रहे अनेक आपराधिक मामलों का हवाला देते हुए उन्हें यहां पेश नहीं किया जा सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें