फोटो गैलरी

Hindi News बेउर जेल को स्थानांतरित होगी निगम की जमीन

बेउर जेल को स्थानांतरित होगी निगम की जमीन

पटना नगर निगम बेउर जेल को अपनी जमीन हस्तांतरित करगा। इसके लिए योजना तैयार कर ली गयी है। सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इसकी अनुमति प्रदान कर दी गयी। वहीं निगम प्रशासन ने गुलबी घाट के सौंदर्यीकरण के...

 बेउर जेल को स्थानांतरित होगी निगम की जमीन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना नगर निगम बेउर जेल को अपनी जमीन हस्तांतरित करगा। इसके लिए योजना तैयार कर ली गयी है। सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इसकी अनुमति प्रदान कर दी गयी। वहीं निगम प्रशासन ने गुलबी घाट के सौंदर्यीकरण के लिए निजी कंपनी को अनुमति प्रदान कर दी। वहीं तीन अंचल के जलापूर्ति योजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी गयी है। इसके अलावा ठेला खरीद,प्रधान कार्यालय का डीपीआर तैयार कराने व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत सफाई उपकरणों की खरीद के लिए योजना को मंजूरी दे दी गयी। स्थायी समिति ने बेउर जेल के पास निगम की 1.34 एकड़ जमीन जेल प्रशासन को हस्तांतरित करने पर मुहर लगा दी। इसका प्रस्ताव निगम को कारा विभाग से प्राप्त हुआ था।ड्ढr ड्ढr इसके बदले विभाग निगम को 2.68 करोड़ रुपये देगा। इसके अलावा गुलबीघाट के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए इसके लिए विस्तृत योजना निगम प्रशासन को सुपुर्द करने का आदेश दिया गया है। वहीं मच्छर मारने का दवा के वार्डो में छिड़काव के लिए निगम ने मलेरिया विभाग से संपर्क कर कर्मियों को प्रशिक्षण देने की योजना तैयार की है। नगर आयुक्त ने बताया कि इसमें प्रयुक्त होनेवाली दवा से जानमाल को हानि पहुंच सकती है। इस कारण ट्रेंड कर्मी ही इसका उपयोग कर सकते हैं। वहीं स्थायी समिति के समक्ष राजश्री इंटरप्राक्षेज व एक अन्य कंपनी ने अपने ठेला मशीन का प्रदर्शन किया। इन कंपनियों को निर्देश दिया गया कि वे मॉडल में सुधार कर सैंपल दिखायेंगे। इसके बाद उन्हें आपूर्ति का आदेश दिया जाएगा। 3600 रुपये प्रति ठेला की आपूर्ति होगी। साथ ही जवाहरलाल नेहरू शहरी उन्मुखीकरण योजना के तहत सफाई उपकरणों की खरीद की योजना भी स्वीकृत हो गयी। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत ट्रैक्टर, टीपर, लोडर, सेक्शन मशीन आदि की खरीद की जाएगी। इसके अलावा जलापूर्ति शाखा द्वारा तैयार नूतन राजधानी अंचल की 33, बांकीपुर अंचल की आठ व पटना सिटी अंचल की 2योजनाओं को स्वीकृति दे दी गयी। इसके अलावा निगम में 12 कनीय अभियंता व कमीशन आधारित 100 कर संग्राहकों की नियुक्ित प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इसके अलावा अगले सप्ताह निगम में अनुकंपा पर बहाली के मामले पर विचार होगा। बैठक की अध्यक्षता महापौर संजय कुमार ने की। इसमें उप महापौर संतोष मेहता, पार्षद दीपक कुमार चौरसिया, पूनम सिंह, रूप नारायण, प्रमोद गुप्ता व प्रमिला वर्मा व नगर आयुक्त विश्वनाथ सिंह व अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें