फोटो गैलरी

Hindi News पारा शिक्षकों की सीएम के साथ वार्ता विफल

पारा शिक्षकों की सीएम के साथ वार्ता विफल

0 दिन से चल रही पारा शिक्षकों की हड़ताल जारी रहेगी। सीएम शिबू सोरन से गुरुवार को हुई तीन घंटे की वार्ता को पारा शिक्षकों ने विफल बताते हुए कहा कि हड़ताल के तहत अब आंदोलन को और उग्र किया जायेगा।...

 पारा शिक्षकों की सीएम के साथ वार्ता विफल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

0 दिन से चल रही पारा शिक्षकों की हड़ताल जारी रहेगी। सीएम शिबू सोरन से गुरुवार को हुई तीन घंटे की वार्ता को पारा शिक्षकों ने विफल बताते हुए कहा कि हड़ताल के तहत अब आंदोलन को और उग्र किया जायेगा। नेताओं ने कहा कि शिक्षा का भार उन पर है तो उनका भी भार सरकार को लेना होगा। इसे लेकर 21 नवंबर को दोनों गुट की बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति तैयार की जायेगी। उधर सीएम शिबू सोरन ने कहा कि एक हां और दूसरा ना करता है। कभी वे लोग बात मानते हैं और कभी नहीं। धमकी से सरकार नहीं चलती। उधर शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कुछ भी स्पष्ट करने से मना किया और कहा कि सीएम के फैसले का अनुपालन किया जायेगा। वैसे बंधु बातचीत में शामिल नहीं हुए, पर वे सीएमओ में ही बगल के कमर में बैठे रहे।ड्ढr झारखंड पारा शिक्षक संघ के महासचिव विनोद बिहारी महतो एवं झारखंड राज्य सहयोगी, शिक्षामित्र पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष विनोद तिवारी और एक अन्य नेता शमीम जावेद ने कहा कि सरकार ने स्थायीकरण करने से साफ इंकार कर दिया है। इस कारण पारा शिक्षकों की हड़ताल जारी रहेगी। लड़ाई के लिए पारा शिक्षक कमर कस चुके हैं।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें