फोटो गैलरी

Hindi News ईरानी जहाज की रिहाई के लिए डाकुआें ने मांग रखी

ईरानी जहाज की रिहाई के लिए डाकुआें ने मांग रखी

सोमालिया के समुद्री डाकुआें ने ईरानी कंपनी के अगवा किए गए समुद्री जहाज डिलाइट की रिहाई के लिए फिरौती मांगी है। ईरान शिपिंग लाइन्स कंपनी के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि समुद्री डाकुआें ने जहाज को...

 ईरानी जहाज की रिहाई के लिए डाकुआें ने मांग रखी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमालिया के समुद्री डाकुआें ने ईरानी कंपनी के अगवा किए गए समुद्री जहाज डिलाइट की रिहाई के लिए फिरौती मांगी है। ईरान शिपिंग लाइन्स कंपनी के अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि समुद्री डाकुआें ने जहाज को रिहा करने की एवज में कुछ मांगे रखी है जिन पर विचार किया जा रहा है। मालवाहक जहाज में 36 हजार टन गेहूं लदा हुआ है। यह जहाज जर्मनी से चला था और इसे ईरान पहुंचना था लेकिन यमन की समुद्री सीमा के निकट डाकुआें ने इसका अपहरण कर लिया। जहाज में चालक दल के कुल 25 सदस्य है। इससे पहले दस अगस्त को ईरान शिपिंग लाइन्स का एक अन्य जहाज अगवा किया गया था जिसे अक्टूबर में रिहा कराया जा सका था। इस बीच मीडिया रिपोटर्ो में कहा गया है कि समुद्री डाकुआें ने सऊदी अरब के एक अन्य जहाज की रिहाई के लिए ढाई करोड़ डालर की फिरौती मांगी है। इस जहाज में काफी तेल भरा हुआ है।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें